मध्य प्रदेश सरकार का गौ संरक्षण का सपना अधूरा, सोपीश बनी गौ शालाएंग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े विकाश कार्यों से ग्रामीण परेशान।

//विनोद कुमार जैन//


बकस्वाहा-ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में बड़ी तादाद में विकाश कार्य अधूरे पड़े है जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है वही गौ संरक्षण की बात करे जनपद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 39 ग्राम पंचायतों में 26 गौ शालाएं स्वीकृत है जिनमे से 15गौ शालाएं लगभग तैयार है वही 8 गौ शालाएं संचालित होने की बात कह रहे है वही वास्तविकता में गौ शालाएं कागजों पर संचालित होती नजर आ रही है 27, 27 लाख की लागत से बनाई गई गौशालाओं में ना तो गौवंश के खाने के लिए चारा है ना यहां कोई व्यवस्था है ना यहां चौकीदार है और न कोई कर्मचारी गौशालाओं में गोवंश के लिए सुविधाएं नहीं मिल रही है ऐसे में जो गौवंश यहां है उनको गांव वाले शाम को इन गौशालाओं में गेट खोल कर अंदर कर देते है और सुबह इन्हे जंगल की ओर रवाना कर देते है।

ये गौशाला ग्राम पंचायत संचालित करती है यहां सुविधा के नाम पर कहे तो सिर्फ बारिश से बचने के लिए टीन शेड है इसके अलावा गौ वंश के लिए कोई सुविधा नहीं है जिम्मेदार बेखबर है वही गौ शालाओं के नियमित संचालन ना होने की वजह से आवारा पशुओं ने खेतो का रुख कर लिया प्राकृतिक अपदाओ के बाद बची कसर आवारा पशु पूरी कर रहे है किसानों का कहना है कि आवारा पशुओं की संख्या इतनी बड़ गई है की अगर कुछ घंटो के लिए भी खेत सूना रह जाए तो ये आवारा पशु कई एकड़ खेत साफ कर देते है।

बारिश के मौसम में पशुधन का सड़क पर हुजूम देखा जाना आम है चाहे वो नेशनल हाईवे हो या आसपास के क्षेत्रों के पहुंच मार्ग इन सड़कों पर सैकड़ो की तादाद में पशुधन दुर्घटनाओं का शिकार हो कर काल के गाल में समा रहे है वही आए दिन राहगीर भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है अभी हाल ही में कलेक्टर संदीप जी आर ने बकस्वाहा क्षेत्र में फ्रूट फोरेस्ट प्लांटेशन एवम अन्य विकाश कार्यों का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंचायतों में अधूरे पड़े विकाश कार्यों को देखते हुए चिंता जाहिर की वही विकाश कार्यों को गति देने की बात कही जनप्रतिनिधि द्वारा बताया गया की पूर्व की निर्माण एजेनशियो द्वारा निर्माण कार्य से अधिक राशि की राशि का आहरण किया गया है जिसके चलते काम रुके हुए है जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश देते हुए निर्माण कार्य का मूल्यांकन करते हुए संबंधित निर्माण एजेंशियो पर कार्यवाही करने की बात कही।साथ ही पड़रिया की गौशाला अधूरी होने पर जनपद सीईओ को जमकर फटकार लगाई मोजूदा इंजीनियर मूलचंद्र लोधी को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो कार्यवाही करेंगे।

हर्ष खरे जनपद पंचायत सीईओ
आधे से जायदा गोशाला संचालित हो रही है पर अगर ठीक से संचालित नही हो रही तो जांच करवाते है साथ ही जो पूर्ण नहीं हुई वो जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *