सड़क हादसा:- बाइक सवार को दूसरे बाइक सवार ने मारी टक्कर जिला अस्पताल रेफर।

विनोद कुमार जैन।


बक्सवाहा//- ब्लॉक के गांव जुझारपुरा में छतरपुर जबलपुर नेशनल हाईवे रोड पर बाइक सवार युवक को दूसरे बाइक सवार ने आमने सामने से जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय कुड़ाजनी निवासी रतिराम यादव उम्र 60 वर्ष, हरिराम यादव 65 वर्ष अपने घर से दमोह की ओर जा रहे थे इसी बीच कमल आदिवासी उम्र 15 वर्ष निवासी बटियागढ़ को भी तेज रफ्तार बाइक सवार की आमने सामने से टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए इन तीनों को जिला दमोह अस्पताल रेफर कर दिया गया है।