विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा// बीज की कालाबाजारी के आरोपों के बाद वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बक्सवाहा को अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग बिजावर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मामला बीते दिनों बीज के अवैध परिवहन को लेकर सामने आया था जिसमें कृषि विभाग द्वारा शासकीय बीज सबारी ऑटो में लादकर अन्यत्र भेजा जा रहा था तभी कुछ किसानों द्वारा सवारी आटो को बस स्टैंड पर रोककर तहसील कार्यालय और पुलिस विभाग को सूचना दी गई जिस पर मॉल की जब्ती बनाकर जांच में लिया गया तहसीलदार अनिल तलैया ने जप्ती के दूसरे दिन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बक्सवाहा के कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों का अवलोकन किया जिसमें साफ तौर पर यह पाया गया कि बीज के परिवहन के समय किसी भी प्रकार के कार्यालीन दस्तावेज संबंधित अधिकारी के पास नहीं पाए गए बही मामले की जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई जिसके बाद अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग बिजावर द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया गया जिसमें दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहां गया वही स्पष्टीकरण संतोषप्रद ना होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई ऐसे में देखना होगा की किसानों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर डाका डालने वाले भ्रष्टअधिकारियों पर कार्रवाई होती हैं या फिर यूं ही भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी रहता है।

आपको बता दे कि किसानों के हक पर डाका डाल कर उन्नत बीज की कालाबाजारी का यह पहला मामला नहीं है पिछले लंबे समय से यह सिलसिला जारी है दोषियों पर सख्त कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलंद है