जांजगीर मे बिरयानी के खातिर जानलेवा हमला: …….बिरयानी नहीं मिली तो दुकान संचालक पर 02 बदमाशों ने चाक़ू से किया हमला….

जांजगीर चांपा l जांजगीर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. 2 आरोपी बाईक से पहुंचे थे ओर बिरियानी दुकान संचालक सोयेब मंसुरी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दुकान संचालक के हाथ में चोट आई है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह घटना सिटी कोतवाली थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों करन यादव, पवन कहरा के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है ओर तफ्तीश में जुटी हुई है. दुकान संचालक शोयेब मंसुरी ने बताया कि वह जिला पशु चिकित्सालय के पास बिरयानी का दुकान लगाता है. वह दुकान के पास था, तभी 2 बदमाश बाईक से पहुंचे ओर बिरयानी की मांग करने लगे. दुकान संचालक ने बिरयानी नहीं होने की बात कही. इतने में बदमाश तेश में आ गए ओर गाली गलोज कर चाकू से वार कर दिया. दुकान संचालक ने चाकू को हाथ से रोकने की कोशिश की ओर उसके हाथ में चोट आई है. मामले में पुलिस ने बदमाश करन यादव ओर पवन कहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है ओर तफ्तीश में जुटी हुई है।