विनोद कुमार जैन
तहसीलदार ने किया निरीक्षण और हिदायत देते हुये कहा अगली बार सीधे कार्रवाई की जाएगी।
बक्सवाहा/शासन द्वारा किसानों की अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें से कृषि की अच्छी पैदावार को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए शासन द्वारा उन्नत बीज प्रदाय किया जाता है लेकिन बक्सवाहा में यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है एक ओर जहां पहली बारिश बाद से ही किसानों को उन्नत बीज के लिए कृषि विभाग चक्कर लगाते देखा गया वही किसानों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कृषि विभाग द्वारा बीज उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके चलते किसानों को बाजार से अधिक मूल्य पर बीज की खरीदी करनी पड़ी वही बीते रोज कृषि विभाग द्वारा बीज नौ बोरी बीज सवारी ऑटो में लोड करके बेचने की सूचना प्राप्त होने पर किसानों द्वारा बस स्टैंड पर ऑटो को रोककर तहसील कार्यालय और पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कार्यवाही करते हुए बीज को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है बीज की कालाबाजारी के पहले भी कई मामले सामने आए हैं लेकिन दोषियों पर कार्यवाही ना होने के चलते आज भी इनके हौसले बुलंद है और लगातार किसानों के हक पर डाका डालते हुए शासन की योजनाओं को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।

आपको बता दें कि शासकीय बीज की कालाबाजारी का ये कोई पहला मामला नहीं है पहले भी ऐसी कई मामले सामने आए लेकिन शासन के नुमाइंदों का इस ओर ध्यान नहीं है शासन द्वारा किसानों के हित में आए बीज की बड़ी मात्रा कुछ चिन्हित लोगों को सुपुर्द कर दी जाती है वही गरीब किसान हर वर्ष दर दर भटकते नजर आते हैं ऐसे में शासन की किसान कल्याण की योजनाएं धरातल पर नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है।

क्या है पूरा मामला।
कल दोपहर एक बजे एक आटो मे उडद व अन्य बीज से भरी लगभग दस बोरी रखी दिखी, किसानो ने आटो को बीच बस स्टेन्ड पर रोक कर तहसीलदार अनिल तलैया व पुलिस को सूचना दी बस स्टैंड पर जाम की स्थिति बनने लगी तभी पुलिस ने आ कर मामले को गंभीरता से लेते हुये आटो को पुलिस स्टेशन ले गये। बहॉ तहसीलदार अनिल तलैया के निर्देशानुसार आर आई व सदर पटवारी सत्यप्रकाश ने पहुच कर मामले को समझा आटो मे किसी प्रकार के कोई दस्तावेज न होने के कारण मामला संदेहास्पद लगा तो बीज को पुलिस थाने मे ही उतारकर रखवा लिया गया। थोडी देर बाद कृषि विभाग के अधिकारी थाने पहुचे और उन्होंने दस्तावेज प्रस्तुत किये लेकिन इस पूरे मामले मे तीन घंटे बाद दस्तावेज ले कर आना भी संदेहास्पद लगा। आज दोपहर तहसीलदार अनिल तलैया अपनी टीम के साथ बीज वितरण केन्द्र पहुचे और सारे दस्तावेजो का निरिक्षण किया तदुपरांत मामले को हरी झंडी दी गयी। इस मामले मे तहसीलदार अनिल तलैया का कहना है कि जो भी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये है उनके अनुसार माल वापसी जा रहा था। परंतु गाडी मे ड्राइवर के साथ कागज का न होना संदेह पैदा कर ता है अगर इस तरह की गलती द्वारा पाई जाती है तो सीधे कार्यवाही की जावेगी।

किसानों ने लगाए आरोप।
जब बोनी का टाइम था तब हमे बीज मिला नही और अब बीज बिकने जा रहा था जो बोरी थी वो बैगर समिती के टेक की थी इससे ये प्रतीति होता है की उड़द का बीज बिकने जा रहा था निष्पक्ष जांच होगी तो अधिकारियो पर कार्यवाही होगी
हरी दत्ता विश्वकर्मा प्रभारी एसडीओ कृषि विभाग
किसानों ने बीज लिया नही था इसलिए बापिस समितियों को भेजा जा रहा सभी बोरी में टैग लगे है जांच में स्पष्ट होगा
डॉक्टर बी पी सूत्रकार उपसंचालक कृषि विभाग
मेरी जानकारी में मामला आया है में पूरे मामले की जांच करवाता हूं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे