भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अमोदा षक्ति केन्द्र में किया वरिष्ठजनों का सम्मान



जांजगीर- चाम्पा:- भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के द्वारा ग्राम अमोदा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में शक्ति केन्द्र अमोदा के ग्राम भादा, भैसदा, अमोदा, नवापारा के वरिष्ठजन बुजुर्गो का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया एवं सभी के साथ भोजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता जो लगातार बूथ स्तर पर पार्टी के लिए सतत् समर्पित होकर कार्य करते है, जिन्होने अपने जीवन काल में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा सीटों पर 2 सीट से 300 सीट तक ले जाने का काम किया है, छत्तीसगढ़ में लगातार 3 बार भाजपा सरकार बनाने वाले पूज्यनीय कार्यकर्ता जिनकी मेहनत तपस्या से आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती है, ऐसे सभी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन का कार्यक्रम रखा गया हैं, साथ ही जो बहुत वरिष्ठ हो चुके है ऐसे वरिष्ठजनों को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। ऐसे लोग जो विभिन्न क्षेत्रो में गांव के विकास के लिए काम किया उनका सम्मान किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी द्वारा अमोदा शक्ति केन्द्र के ग्राम भादा, भैसदा, अमोदा, नवापारा ग्राम के बाबूलाल लहमोर, विशाल यादव, श्रीमती सरिता देवांगन, दलेश्वर यादव, फेकूलाल यादव, विश्वनाथ सिंह, गोविंद केंवट, रेशमलाल साहू, का सम्मान साल व श्रीफल भेंटकर किया एवं उनके साथ समय बिताकर उनके साथ भोजन किया एवं उनके अनुभव को साक्षा किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, हितेश यादव, जितेन्द्र खाण्डे, मुकेश भोपालपुरिया, सुनील पाण्डे, रामलल्ला सिंह, भागीरथी धीवर, साहेबलाल साहू, कुशल देवांगन, गंगाराम नामदेव, विनोद सिंह, विश्वनाथ सिंह, कौशिक साहू, सीताराम यादव, वेदप्रकाश धीवर, जीवनलाल नामदेव, दीपक नामदेव, सीताराम साहू, ननकू, शरद कुमार, भोगसिंह, सोनू साहू, रामेश्वर केंवट, श्यामलाल यादव, तेरस, संतोष यादव, गोविंद श्रीवास, छोटू यादव, रामशंकर यादव, गोंविद केंवट, डुलेश्वर साहू, बोधराम पटेल, देवनारायण, हरिचरण, बसंत, सीताराम बरेठ, भोलाराम, छत्तुलाल यादव, ईश्वर प्रसाद केंवट, सूरज सिंह, सीताराम देवांगन, राधेश्याम साहू, रघुनंदन, छोटू, बिसाहू, कांशीराम, श्रीमती आरती, श्रीमती धनेश्वरी, श्रीमती हीराबाई, श्रीमती संतोषी देवांगन, मानकी देवांगन सहित शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।