सफ़ाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर फिर सौंपा ज्ञापन।

चेतावनी देते हुए कहा की अगर 31 जुलाई तक नहीं मिली वेतन तो 1 अगस्त से काम बंद कर हड़ताल पर चले जायेंगे।

विनोद कुमार जैन


बक्सवाहा। नगर परिषद बक्सवाहा के सफाई कर्मचारियों को विगत मई-जून का वेतन ना मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं यहां तक की अपने परिवार का भरण पोषण भी बमुश्किल कर पा रहे हैं वही वर्तमान समय स्कूल शिक्षण का होने के कारण सफाई कर्मचारी अपने बच्चों के लिए नई ड्रेस कॉपी किताबें और स्कूल की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं।

नगर परिषद के कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी आपबीती सीएमओ को सुनाते हुए ज्ञापन सौंपा और यह भी बताया कि इसके पूर्व वे 19 जून को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी वेतन नहीं मिली है अगर 31 जुलाई तक वेतन नहीं मिलती है तो 1 अगस्त से सभी सफाई कर्मचारी एकजुट होकर काम बंद हड़ताल कर देंगे।