बच्चों के साथ छुआछूत का भेद करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हुई शिकायत।


पद से प्रथक करने की अनुशंसा व कारण बताओ नोटिस हुआ जारी।

विनोद कुमार जैन


बक्सवाहा /- एक तरफ सरकार बड़े-बड़े वादे कर कर समरसता का संदेश देती है वही बक्सवाहा के वार्ड नंबर 10 में आशा कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के साथ छुआछूत मारपीट एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग कर समरसता दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही मामला वार्ड नंबर 10 का हे जहां के निवासियों द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बक्सवाहा के कार्यालय में क्रमशा 22, 24, 25 जुलाई, को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रौपदी विल्थरे के खिलाफ शिकायत पत्र एवं पंचनामा दिए गए जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रोपती बिल्थरे के द्वारा छुआछूत करने जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने बच्चों के साथ मारपीट करने महिलाओं के साथ गाली गलौज करने की शिकायत लिखित में दी गई थी। जिसकी जांच 27 जुलाई को परियोजना अधिकारी हेमलता ठाकुर एवं सेक्टर पर्यवेक्षक ऋतु जैन तथा विकासखंड समन्वयक नीलेश पटेल ने उपस्थित होकर आंगनवाड़ी केंद्र की जांच की ।परियोजना अधिकारी हेमलता ठाकुर ने बताया की जॉच के दौरान वार्डवासी महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे उपस्थित हुए। शिकायतों एवं पंचनामा की उपस्थित वार्ड वासियों के समक्ष पढ़ कर सुनाया गया ।जहां पर सभी उपस्थित वार्ड वासियों ने उक्त शिकायत पत्र तथा पंचनामा की पुष्टि की ,और बोले की हम सभी वार्ड नंबर 10 के निवासी है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रौपदी विल्थरे से बहुत परेशान हैं हम सभी अहिरवार समाज से हैं जबकि हम आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं ,तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छुआछूत की भावना से दूर भागती हैं तथा दूर रहने को कहती हैं ,और बोलती है कि तुम लोग चमार हो हमसे दूर रहो गेट पर खड़ी रहो। तथा वही उपस्थित महिलाओं ने बताया की इस केंद्र की सहायिका चंदाबाई विश्वकर्मा को भी जातिसूचक शब्दों के तहत लोहारन कहकर पुकारती हैं। लोहरन तुम पानी भर लाओ। लोहारन बच्चों को बुला दो ,लोहारन झाड़ू लगा दो, महिलाओं ने यह भी बताया कि हम लोगों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रौपदी विल्थरे गाली-गलौज भी करती हैं। तथा वहीं आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 10 की हितग्राही शिशुबत्ती माता दुर्गा रजक ने बताया कि 22 जुलाई को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रौपदी विल्थरे ने उसके बेटे सम्राट रजक उम्र 2 वर्ष को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया ।जिससे बच्चों के गाल पर द्रौपदी की उंगलियों के निशान बच्चे के गाल पर आ गए ।जांचदल् ने थप्पड़ मारे जाने की पुष्टि सम्राट की बड़ी बहन 6 वर्ष की है उससेे पुष्टि की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रौपदी विल्थरे के खिलाफ विगत दिनों छोटी मोटी शिकायतें भी आती रहती है। मौके पर जाकर पंचनामा तैयार किया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 10 द्रौपदी बिल्थरे के 27 जुलाई को कारण बताओ सूचना पत्र देकर जवाब मांगा गया ।जबाब समय सीमा में संतोषजनक ना पाए जाने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रौपदी बिल्थरे को सेवा से बर्खास्त करने की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।