लाखों की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र मे 3 दिन से डला ताला मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज शासन की खुल रही पोल।

विनोद कुमार जैन


बकस्वाहा :- ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम निवार मे स्वास्थ्य सेवायें पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी है उप स्वास्थ्य केन्द्र निवार में डॉक्टरों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। डाक्टर की लापरवाही का खामियाजा ग्राम वासियों को उठाना पढ रहा है मौसम के बदलने से अचानक फैली बीमारी आई फ़्लु, सर्दी, जुखाम, मलेरिया जैसी घातक बीमारियां ग्राम वासियों की मुसीबत बनी है ग्रामीण राजेश रावत, माखन, अमित बताते है कि तीन दिनों से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद है कभी कबार डॉक्टर आते हैं और पंजी रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर अपने घर चले जाते है अस्पताल में ना ही किसी प्रकार की सरकारी दवाइयां है अस्पताल में अगर कोई रहता है तो वह है गेट पर लटका हुआ ताला।


यहां बता दें कि ग्राम के लोगों द्वारा बताया गया कि डॉक्टर आते नहीं है जिस कारण से हम लोगों को अपने मरीज का इलाज कराने के लिए यहाँ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है जो यहां से 30 किलोमीटर दूर है शासन ने जगह-जगह उप स्वास्थ्य केंद्र तो खुलवा दिए पर डॉक्टर ना रहना एक प्रश्न है सरकारी योजना से अस्पताल तो बन गया लेकिन इसमें डॉक्टर कभी कभार ही आते है अब इलाज कहा कैसे कराये !
अब सवाल यही है कि सरकार तमाम तरह की मुफ्त में मिलने वाली इलाज के बादे करती है लेकिन अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टर मुख्यालय पर ना रहकर अपने घर में आराम फरमा रहे हैं और मोटी मोटी रकम पा रहे है बल्कि कहा तो ये जाता है कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप हैं लेकिन उन्हें मरीजों के इलाज मैं तत्परता नजर नहीं आ रही देखना अब यह है कि शासन इस योर क्या ध्यान देती है।

तमाम प्रयासों के बाद उपस्वाथ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर शिवी राजपूत से बात की गई तो उनका कहना है कि वो वह दो दिन से बक्सवाहा में है और उनके अंतर्गत 8 गांव आते है मंगलवार शुक्रवार को कही भी रह सकती हू शिवी राजपूत द्वारा बताया गया की चूंकि मेरी नयी ज्वानिग है तो गॉव के कुछ लोग अनावश्यक रूप से हमे परेशान करते है जिसकी मैने कल पुलिस मे शिकायत भी दर्ज कराई है ! अब सवाल ये है कि डॉक्टर अपने हिसाब से अस्पताल आएगी तो मरीज कहा इलाज कराने जायगे !

इनका कहना है
डॉक्टर लखन तिवारी जिला चिकित्सा अधिकारी छतरपुर

उप स्वास्थ्य केंद्र निवार के बंद होने की जानकारी आप से प्राप्त हुई है में बक्सवाहा बीएमओ को मौके पर भेज कर दिखवाता आता हूं और उसमें जो भी लापरवाही करते हुए पाया जाता है तो निश्चित ही तौर पर कार्रवाई की जाएगी