वार्ड-89 में स्थित भारत बॅक्सिग एकेडमी के गौरव ने जीता स्वर्ण पदक

भगवान सैनी, संवाददाता, जोधपुर।

वार्ड-89 में स्थित भारत बॅक्सिग एकेडमी के गौरव ने जीता स्वर्ण पदक

संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता दिनांक 27 फरवरी से 1मार्च तक जोधपुर में आयोजित हुइ सचिव धीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पांच पदक जीते गौरव स्वर्ण पदक, चाहत सोलंकी सिल्वर पदक , विजय श्री सिल्वर पदक , खुशी सिल्वर पदक, सानिका कांस्य पदक प्राप्त किया पदक विजेता खिलाडियों का स्वागत वार्ड 89 के पार्षद गिर्राज शर्मा जी, अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, खेल अधिकारी मानसिंह, ललित राजपूत, प्रेम सिंह, संजय मनोहर शर्मा, अजय सिंह, सांगानेर भाजपा के ऊर्जावान मंत्री अशोक सालोदिया जी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत जी , हरिओम,विकास मीणा, संदीप मीणा, विनित कुमार, सूजल सैनी ने किया!!