स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी – हिन्दी माध्यम विद्यालय चांपा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का हुआ गरिमामय आयोजन…

चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय चांपा में शाला प्रवेश उत्सव, पुस्तक वितरण, पेन पेंसिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत के रूप में नगरपालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, किशन सोनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, वार्ड पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन, पार्षद तमिन्द्र देवांगन, पूर्व सरपंच सिवनी चूड़ामणि राठौर, नोटरी अधिवक्ता दीपक बरेठ, प्राचार्य निखिल मसीह प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव मंच में विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अभ्यागत, पूर्व अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षदगण एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन वंदन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्राओं के द्वारा राजगीत अरपा पैरी.. एवं अभ्यागतों के आगमन हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी का पुष्पगुच्छ, चंदन, गुलाल से स्वागत संस्था के प्राचार्य निखिल मसीह के द्वारा किया गया। इसके पश्चात मंचस्थ जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत विद्यालय परिवार के भास्कर शर्मा, श्रीमती सरोज देवांगन, श्रीमती रुपाली राठौर, श्रीमती नीलम चन्द्रा, कु टिवंकल ताम्रकार,कु अंजलि यादव, अविनाश राठौर, अजय अग्रवाल, रविन्द्र द्विवेदी द्वारा सभी अभ्यागतों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य निखिल मसीह द्वारा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जन भागीदारीसमिति के अध्यक्ष किशन सोनी नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, वार्ड पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन, पार्षद तमिन्द्र देवांगन एवं सभी अभ्यागतों के लिए स्वागत उद्बोधन किया गया तथा विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था, परीक्षाफल सहित शाला भवन में सभागार निर्माण, विद्युतिकरण, साफ सफाई संबंधी विषयों पर मुख्य अतिथि, जनभागीदारी के अध्यक्ष एवं सभी अभ्यागतों का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में मुख्य
अभ्यागत जय थवाईत नगर पालिका परिषद चांपा के युवा अध्यक्ष के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी का महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे गरीब, कमजोर वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का लाभ मिलेगा। शिक्षा जीवन का सार है बिना शिक्षा के हम सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। हमें उत्कृष्ट शिक्षा की आवश्यकता है जिसे हम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों में लागू करेंगे एवं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करेंगें। इस अवसर पर अध्यक्ष जय थवाईत के द्वारा विद्यालय में सर्व सुविधायुक्त सभागार नगरपालिका मद से शीघ्र निर्माण कराने की घोषणा की गई। जिसे उपस्थित, अभिभावकगण छात्रगण, शिक्षकगण एवं सभी मंचस्थ जनप्रतिनिधिगण ने ताली बजाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर में उपस्थित अभ्यागत नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि विद्यालय में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करेंगे, ताकि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को विद्यालयीन वातावरण अच्छा प्राप्त हो सके और इस विद्यालय के छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करा सके। अपने उद्बोधन में राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित हम सभी जन प्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से चांपा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है इसके लिए मैं चांपा नगर की ओर से माननीय मुख्यमंत्री महोदय भूपेश बघेल जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत जी, माननीय शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी, माननीय जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी के प्रति धन्यवाद, आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मंचस्थ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधिगण मिलकर विद्यालय व छात्र हित में कार्य करेंगे। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना पड़ेगा व अपने बच्चों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करना पड़ेगा। आगे किशन सोनी जी ने कहा कि इस वर्ष 2023 में विद्यालय में कक्षा 10/12वी के टापर विद्यार्थियों को 15अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित कियाजाएगा। जिससे छात्रों में हर्ष व्याप्त है। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सिवनी पूर्व सरपंच चूड़ामणि राठौर, नोटरी अधिवक्ता दीपक बरेठ, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद अंजलि देवांगन, पार्षद तमिन्द्र देवांगन, शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने भी अपना उद्बोधन दिया और छात्र छात्राओं, अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत सम्माननीय जय थवाईत, जनभागीदारी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित मंचस्थ अतिथियों द्वारा छात्र, छात्रों को तिलक चंदन लगाकर, चाकलेट खिलाकर प्रवेश कराया गया एवं पुस्तक वितरण, पेन पेंसिल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, मंचस्थ जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अध्ययनरत बालविदुषी कथा, भागवत वाचिका कु काजल दुबे कक्षा 10वी को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार रविन्द्र द्विवेदी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने किया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय चांपा के समस्त शिक्षकगण, जनभागीदारी समिति के समस्त सदस्य गण माता, बहनें, पालकगण, छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित
थे।