ग्राम पंचायत के सुजारा में ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप ,नाली निर्माण में की जा रही धांधली

विनोद कुमार जैन

मामला जनपद पंचायत बकस्वाहा की ग्राम पंचायत सुजारा में नाली निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार का

बकस्वाहा- जनपद पंचायत बकस्वाहा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुजारा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नाली निर्माण कार्य जो काफी घटिया मटेरियल से कराया जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जनपद पंचायत के एस्टीमेट के अनुसार नाली निर्माण की 3 फिट गहरी खोद कर निर्माण बालू सीमेंट तथा गिट्ठी से निर्माण कराया जाना था मगर यहां तो भ्रष्टाचार की सीमा पार करते हुए यहां के सरपंच एवं सचिव और सब इंजीनियर ने डेढ़ फुट नाली की खुदाई करवा कर पत्थर डस्ट और सीमेंट से निर्माण करवाया जा रहा है जब इसके संबंध में मीडिया के लोगों को पता चला तो मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे और सारा माजरा देखा तो ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा यह काफी बेहद और घाटियल कार्य कराया जा रहा है जिसने मसाला भी गुणवत्ता हीन लगाया जा रहा है जो चंद दिनों में ही धरा साही हो जाएगी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्माण में 12 एक का मसाला लगाया जा रहा है और बालू की जगह ड्रेस्ड इस्तेमाल की जा रही है ।

3 फीट गहराई नाली की जानी थी मगर निर्माण की नींव डेढ़ फुट ही खुदाई करवाई गई है जो एक जांच का विषय बनता है ग्रामीणों ने साथ-साथ यह भी कहा है की पूर्व में भी ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा यहां के निर्माणों में भ्रष्टाचार जोड़ों सुरों पर किया गया है जिसकी शिकायत कई बार जनपद पंचायत के सीईओ श्री एच के खरे से की गई तथा जिला प्रशासन तक यह ग्राम पंचायत के समस्त कारनामा की भ्रष्टाचारी की जानकारी भेजी गई थी मगर आज तक उक्त मामलों में कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीणों का कहना है कि इस समय विधानसभा के चुनाव सर पर आन पड़े हैं और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है जिसका खाजियामा क्षेत्रीय नेताओं को भुगतना ही होगा इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित सर्व इंजीनियर के द्वारा जिस प्रकार निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया जिसका जवाब नाली निर्माण स्वयं दे रही है

जिस नाली निर्माण का कार्य हो रहा है जो कॉफी घटिया हो रहा है भले ही मध्य प्रदेश शासन के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान एक ओर जहां देश को प्रगति पर लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं ताकि जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्य योजना का संपूर्ण लाभ मिल सके मगर प्रशासन के बैठे कर्मचारियों के द्वारा दीमक की तरह शासन से आने वाली राशि को कैसे ठिकाने लगाया जा रहा है जिसका नजारा आप स्वयं देख सकते हैं

ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच श्रीमान कलेक्टर महोदय अगर अपने संज्ञान में जांच करवाते हैं तो ग्राम पंचायत सुजारा में निर्माण कार्य में किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल के सामने आजाएगी अब देखना यह है कि ग्रामीणों की मांग पर जिले के मुखिया माननीय कलेक्टर महोदय संदीप जी आर मामले में दोषियों पर कार्यवाही करवाते हैं या फिर हर बार की तरह इस ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार में शामिल रहने दिया जाएगा

इनका कहना है

मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है में जांच करवाता हूं कार्यवाही की जाएगी श्री राकेश शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी बिजावर।

इनका कहना है

मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है जांच करवाता हूं कार्यवाही की जाएगी सीईओ श्री एच के खरे बक्सवाहा।

इनका कहना है

इनका कहना हैमुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है में जांच करवाता हूं कार्यवाही की जाएगी श्री राकेश शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी बिजावरइनका कहना हैमुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है जांच करवाता हूं कार्यवाही की जाएगी सीईओ श्री एच के खरे बक्सवाहा