बक्सवाहा एंव नगर के अन्य जगहों पर भी मनाया गया विश्व योग दिवस।।

विनोद कुमार जैन

विश्व योग दिवस के अवसर पर बक्सवाहा विकासखंड में 9 वां विश्व योग दिवस कई जगहों पर मनाया गया इसी क्रम में न्यायालय परिसर में व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत के द्वारा योगाभ्यास कराए गए जिसमें सुबह 6:00 बजे से ही न्यायालय परिसर के कर्मचारी एवं खेल परिसर के खिलाड़ी उपस्थित रहे सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप सिंह धनकर का उद्बवोधन सभी ने सुना इसके पश्चात 7:00 बजे से योगाभ्यास प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम प्रार्थना इसके पश्चात खड़े होकर लगाए जाने वाले बैठकर एवं लेट कर लगाए जाने वाले आसन किए गए फिर प्राणायाम शीतली करण एवं ध्यान लगाए गए न्यायालय परिसर में मुख्य रूप से जज साहब माननीय अभिषेक दिक्षित, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश बिल्थरे, अधिवक्ता रवि भूषण तिवारी रामेश्वर सोनी कैलाश पांडे बाबूजी विकाश चढ़ार, नजिर ध्रुव अहिरवार उपस्थित रहे

साथ ही सीएम राइज स्कूल बक्सवाहा मैं बड़ी स्क्रीन लगाकर कन्हैया लाल प्रजापति द्वारा योग कराया गया विद्यालय के प्राचार्य बीरन प्रसाद अहिरवार ने सभी शिक्षकों को योग दिवस की बधाई दी

विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा इसी क्रम में उत्कृष्ट विद्यालय बक्सवाहा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बक्सवाहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनवाहा एवं समस्त विकासखंड की शालाओं में योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया विकास खंड शिक्षा अधिकारी पवन राय ने बताया विश्व योग दिवस की शुरुआत हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी द्वारा 2014 में 21 जून को किया गया था जिसको अनवरत रूप से आज नवमी बार पूरे विकासखंड में आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर के समस्त विभागों के कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे नगर परिषद सीएमओ द्वारा मैदान पर पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था की गई