ब्यूरो चीफ, चित्रकूट।
चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने निर्देश दिए हैं कि पोलिंग पार्टियां निर्धारित स्थानों पर समय से पहुंचें और पहुंचने की सूचना भी दें। डीएम ने एसपी धवल जायसवाल के साथ शनिवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज में पार्टियों की रवानगी संबंधी व्यवस्थाएं देखीं और नियमों का कठोरता से पालन करने की हिदायत दी।
जिले में 27 फरवरी को पांचवें चरण के तहत वोटिंग होनी है। डीएम और एसपी ने इसके मद्देनजर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि समय से सभी पोलिंग पार्टियां पहुंचाएंगे तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचने की सूचना भी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। प्रेक्षक चित्रकूट विधानसभा एम करुणाकरण, प्रेक्षक मानिकपुर अरुण टी एवं पुलिस प्रेक्षक दिलीप आर ने भी भ्रमण कर पोलिंग पार्टियां रवाना किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार राय, रिटर्निंग ऑफिसर चित्रकूट विधानसभा पूजा यादव, रिटर्निंग ऑफिसर मानिकपुर विधानसभा नवदीप शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।