हसदेव नदी के कुदरी बैराज में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत परिवार के साथ गया था नहाने
चांपा के हसदेव नदी में कुदरी बैराज में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गयी ।कक्षा सातवीं में पढने वाले ऋतुराज देवांगन अपने माता पिता के साथ कुदरी बैराज में नहाने के लिए गया था जहाँ नहाते वक्त नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी ।
जानकारी के अनुसार संजय नगर चांपा का रहने वाला अनिल कुमार देवांगन अपनी पत्नी एवं परिवार के साथ शुक्रवार सुबह नहाने के लिए चांपा के समीप कुदरी गांव में हसदेव नदी में बने बैराज में नहाने के लिए गये थे ।उनका 13 साल का बेटा ऋतुराज देवांगन ट्यूब में बैठकर नहा रहा था ।इसी दौरान नहाते वक्त ट्यूब पलट गया और ऋतुराज नदी के पानी में डूब गया और गहराई में चला गया ।पिता अनिल देवांगन ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की वह नही मिला।अनिल देवांगन ने आसपास नहा रहे लोगों की मदद से खोजबीन शुरू किया ।लगभग आधे घंटे बाद बच्चा मिला।जिसे तुरंत ईलाज के लिए परिजन चांपा के शासकीय बीडीएम हास्पीटल ले गए ।जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया ।डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ।
मृतक के पिता अनिल देवांगन का कहना है कि बैराज के आसपास कहीं भी कोई चेतावनी बोर्ड नही लगा है ।अगर यहां कोई भी चेतावनी बोर्ड लगा होता तो आज उसके बच्चे की जान नही जाती ।
गर्मी के मौसम में यहां पिकनिक मनाने के लिए रोजाना सैकडों की भीड़ लगी रहती है ।लेकिन यहां शासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया गया है ।यदि यहां शासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया गया तो फिर कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है