विनोद कुमार जैन
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौरई में सोमवार को शाम के समय रितेश अहिरवार पिता गोपाल अहिरवार की शादी की रछवाई/ राछ (अर्थात देवीपूजन) घोड़े पर बैठकर गांव में निकाली जा रही थी जिसका ओछी मानसिकता वाले कुछ लोगों ने विरोध किया. और दूल्हे को वापिस घर लौटा दिया।

जिसके कुछ देर बाद भीम आर्मी के सदस्य सहित पुलिस बल की मौजूदगी में पुनः राछ निकाली गई. जिस दौरान पथराव की भी घटना सामने आई है. जिसमें दोनों पक्षों से कुछ लोग घायल भी बताये जा रहे हैं।

हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी में राछ सकुशलता पूर्वक तो निकाल ली गई।

घटना के संबंध में एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में राछ निकलवाई गई है. पथराव में हमारे भी चार जवान घायल हुये है. तथा मामले के संबंध में कुल 50 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एवं और लोगों को चिन्हित कर जांच की जा रही हैं।