सीएम राइज समर कैंप का हुआ समापन।

विनोद कुमार जैन
सीएम राइज विद्यालय शासकीय उ मा मॉडल विद्यालय बक्सवाहा में 1 मई से 13 मई तक आयोजित समर कैंप का समापन मुख्य अतिथि भरत पांडे तहसीलदार बकस्वाहा के द्वारा संपन्न हुआ आज आयोजन में नृत्य विधा से डांडिया एवं घूमर डांस किया गया जिसमें राधिका पांडे दिव्या बिल्थरे सृष्टि पायक काजल नामदेव शालू नामदेव अप्सरा परिहार जयश्री दुबे ने भाग लिया सभी लोक नृत्य को संगीत शिक्षक केके दुबे एवं आस्था जैन ने तैयार कराया आज समापन से पहले सभी बच्चों की शारीरिक गतिविधियां जिसमें पीटी अभ्यास एरोबिक्स एवं फिजिकल एक्टिविटीज खेल शिक्षक देवी सिंह राजपूत द्वारा कराए गए एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें राज एकादश को तोफिल एकादश ने 3–1 गोल से हराया डांडिया नाच के बाद स्पोकन इंग्लिश में दीपांशी रावत एवं दिव्या ने स्पीच एवं आपस में बातचीत की स्पोकन इंग्लिश को अतिथि शिक्षक श्रेयांश दुबे ने तैयार किया उसके बाद गर्ल्स कबड्डी मैच संध्या सेविंन एवं बंदना सेविंन के बीच आयोजित किया गया बंदना टीम ने संध्या टीम को 29–23 के अंतर से हराया बालक वर्ग में जय हिंद टीम ने नीरज टीम को 15–12 के अंतर से हराया कार्यक्रम के अंत में घूमर डांस की प्रस्तुति दी गई है इसके बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें कबड्डी से बेस्ट रेडर संध्या लोधी एवं जय हिंद बेस्ट कैचर आकृति परिहार बंदना लोधी को दिया गया नियमित उपस्थिति में बृजेश राय एवं पूर्वी राय रहे अनुशासन में भानु प्रकाश पांडे काजल नामदेव संगीत में नीरज पटेल एवं उमाकांत पटेल को एवं स्पोकन इंग्लिश में दिव्या एवं दीपांशी रावत को पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूप सिंह लोधी प्राथमिक प्रधानाध्यापक अरविंद नापित सचिन खरे सनत जैन चांद बाबू राम बिहारी बिल्थरे कन्हैया प्रजापति एवं सुरक्षा स्टाफ मौजूद रहा।

मुख्य अतिथि तहसीलदार महोदय ने बच्चों की इन प्रतिभाओं की प्रस्तुत की गई गतिविधियों की,सराहना की गई एवं बच्चों के पालको से अपेक्षा की गई है की वह भी सीएम राइज, विद्यालय में, अपने अपने बच्चों को समय से शासन की हर योजनाओं के लिए हर गतिविधियों के लिए आगे रहकर उपस्थित कराएं और शासन की,बहुउद्देशीय ,योजनाओं के अनुरूप लाभ लें इसी क्रम में प्रधानाध्यापक रूप सिंह लोधी ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय का आगाज शुरू हो गया है,

विद्यालयों में विद्यार्थियों में स्टाफ में गतिविधियों की झलक दिखने लगी है अब हमें आदर्श भारतीय नागरिक बनकर देश सेवा करने के लिए तत्पर रहना है और शासन की इस बहुउद्देशीय योजना का अक्षरस पालन कर अपने बच्चों का जीवन सर्वांगीण विकास की ओर करना और कराना शासन की मंशा, है इस दिशा में आप सबका प्रयास सहयोग और साथ इस कार्यक्रम को सफल सार्थकता नेतृत्व प्रदान करेगा ।

विद्यालय के खेल शिक्षक देवी सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि अभी भी खिलाड़ी उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर चल रहे शिविर में शामिल हो सकते हैं क्योंकि वहां पर उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा 1 माह तक सिविर लगाया जा रहा है समस्त बच्चे सुबह 6:00 बजे एवं शाम को 6:00 बजे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *