भीषण गर्मी में प्याऊ चालू कर राहगीरों को राहत पहुंचाई

\\अंशुल असाटी\\

बक्सवाहा -भीषण पड़ रही गर्मी को देखते हुए वन परिक्षेत्र बक्सवाहा के अंतर्गत अमोदा बैरियर स्थित मिशन लाइफ के तहत राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए निशुल्क ठंडा पेयजल प्याऊ की व्यवस्था वन परिक्षेत्र द्वारा कराई गई इस दौरान घड़े व पानी पीने के पात्र रखवाए गए यह प्याऊ आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान करने में मददगार होगा इस प्याऊ पर ठंडा पेयजल पूर्णता निशुल्क मिलेगा

वन परीक्षेत्र अधिकारी एसके सचान ने बताया कि दोपहर में तेज गर्म हवा चलने से प्यास के मारे लोग इधर उधर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं बहा पर पानी नहीं मिल पा रहा था इसी को देखते हुए वन परिक्षेत्र की ओर से अमोदा बैरियर स्थित घडे रखवा कर जल भरकर पानी पीने की व्यवस्था कराई गई है सुबह शाम घरों में पानी भरने के लिए कर्मचारी की ड्यूटी भी लगा दी गई है गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों आदि के लिए उक्त प्याऊ निरंतर चलता रहेगा प्याऊ पर निशुल्क पेयजल ग्रहण कर अपनी प्यास को बुझा कर गर्मी से राहत पा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *