विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा :- इन दिनों नगर बक्सवाहा के समस्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमें 1 से 13 तारीख तक सीएम राइज विद्यालय एवं 5 से 8 जून तक उत्कृष्ट विद्यालय बक्सवाहा एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बक्सवाहा मैं आयोजित हो रहे हैं इसके तहत विद्यालयों में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों को सिखाई जा रही है अभी तक विद्यालयों में सीएम राइज विद्यालय में कुल 72 छात्र छात्राओं के पंजीयन हुए हैं एवं उत्कृष्ट विद्यालय में 80 छात्रों के एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभी तक 30 -छात्राओं के पंजीयन हुए हैं सुबह 6:00 बजे से नगर में बच्चों में चहल-पहल हो जाती है और अपने-अपने विद्यालयों में पहुंचकर अपनी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं
समस्त विद्यालयों के खेल शिविरो के सतत निरीक्षण के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी पवन राय विद्यालयों में जाकर बच्चों के बीच जाते हैं और बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं और नियमित रूप से आने के लिए कहते हैं
उत्कृष्ट विद्यालय एवं सीएम राइज विद्यालय में व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत कृष्ण कुमार दुबे बर्षा राजपूत एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं महेंद्र नापित एवं गिरधारी लाल प्रजापति छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देते हैं इन विद्यालयों में कबड्डी कुश्ती बैडमिंटन फुटबॉल खो खो एवं बालीवाल खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं संगीत में हारमोनियम तबला वादन एवं नृत्य की गतिविधियां सिखाई जा रही है व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत द्वारा बताया गया विगत 8 वर्षों से नगर के खेल परिसर में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश बच्चों में खेल के प्रति लगन पैदा करना एवं शाला लगने से पहले बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करना है एवं आगामी प्रतियोगिता हेतु शामिल कराना है।