गांव को शराबमुक्त बनाने की दिशा में सार्थक कदम।
\\__शिवराम~अठ्या__\\
बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सैडारा में शराब बंद कराने को लेकर गांव के मुखिया सरपंच प्रतिनिधि के साथ गांव के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा पूरे गांव में रैली निकाली गई।
ग्राम पंचायत सैडारा में अवैध शराब बेचने को लेकर लोगों का कहना हैं की गांव में अवैध शराब बिक्री जोरों पर शुरू है। गांव में शासकीय स्कूल के आगे और और पीछे शराब बिकती है जिसकी वजह से छात्राओं को सुरक्षा का खतरा हैं और महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अनेक परिवार ध्वस्त हो रहे हैं तथा युवाओं पर असर हो रहा है। तथा गांव का वातावरण खराब हो रहा है। इसलिए गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने गांव में शराब बंद करने का वीणा उठाया है।

गांव में नहीं है शराब का ठेका, डायरी के माध्यम से बेचते हैं शराब
गांव के लोगों ने शराब बिक्री बंद करने तथा अवैध तरीके से व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा जो भी शराब बेचेगा उसके लिए गांव के लोगों द्वारा ऐक्शन लिया जाएगा और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा

बक्सवाहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सैडारा गांव में सरपंच,पंच और गांव के सभी जिम्मेदार लोंगो द्वारा सर्वसम्मति से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेकर पंचनामा प्रस्ताव पारित किया गया अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव का समर्थन कर गांव में शराब बिक्री पर रोक का संकल्प लिया।

और कहा की इसके बाद भी यदि शराब बन्द नहीं की गई तो क़ानूनी कार्यवाही कराई जावेगी।
निर्देशक सरपंच गोदाबाई यादव, हाज़री यादव, मोती यादव, मनी यादव, रामसिंह यादव,बलराम, चलीराम, मोहन सिंग, सोबत लोधी, शिवराज लोधी सुरेश पचौरी,जयराम, राजेश, प्रकाश, भूरा, फूलसिंग, अर्जुन, कलू, रज्जू सिंग, लल्लू, रामलाल यादव, बन्दू सिंह, सीताराम,धर्मेंद्र, मुकेश, बसोर,आदि पंचनामा लिखते हुए समस्त सैडारा ग्राम वाशियो की उपस्थिति दर्ज की गई।