
सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं मनोरंजन का अनूठा संगम
चांपा | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, चाम्पा के तत्वाधान में 24 अप्रेल, 2023 को शाम 6 बजे से इंडोर हॉल, भालेराय मैदान चाम्पा में जतिन द मैजिशियन एवं हास्य सम्राट जादूगर हैरी का मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक, सांस्कृति एवं आध्यात्मिक जादू का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
गौरतलब है कि भारत, एशिया और वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर ह्दय सम्राट जादूगर हैरी साथ में 10 वर्षीय सबसे छोटा जादूगर जतिन द मैजिशियन का हास्य मनोरंजन से भरपूर जादू का आयोजन चाम्पा शहर में पहली बार होने जा रहा है जिसमें आप देख सकेंगे उनका रंगीन मायाजाल, दिल्ली का मीनाबाजार, मौत का शिकंजा, खाली हाथों से नोटो की बारिस, जादूई मंदिर.. जैसे 150 से अधिक हैरत अंगेज कारनामें ।
आयोजन समिति ने जिले भर के समस्त नागरिक तथा नगर के आप-पास के ग्रामों के माताओं, भाई-बहनों एवं बच्चों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यकम में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठावे, यह कार्यक्रम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क रखा गया है।