विनोद कुमार जैन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश में नए सत्र का प्रारंभ हुआ इसी तारतम्य सीएम राइम्स प्राथमिक विद्यालय campus-2 बक्सवाहा में पूर्व प्राथमिक छात्र छात्राओं एवं कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं का प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद नापित ने छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर अभिवादन किया और उन्हें पुस्तक वितरण करके इस शब्द का शुभारंभ किया

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत एवं योग शिक्षक कन्हैया लाल प्रजापति ने बच्चों में योग क्रियाएं एवं शारीरिक अभ्यास करा कर बच्चों को प्रेरित किया प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया आप अपने सभी साथियों को लेकर विद्यालय में प्रतिदिन आए और जिनके प्रवेश नहीं हुए हैं वह अपने प्रवेश कराने के लिए अपने माता-पिता से कहें विद्यालय में पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी एक तारीख से समर कैंप भी लगाया जाएगा।

शिक्षक श्री संतोष खरे द्वारा बच्चों को एक प्रेरक कहानी सुनाई गई एवं राम बिहारी बिल्थरे शिक्षक द्वारा कविता पाठ का गायन किया गया बच्चों ने बहुत ही जोर शोर से प्रवेश उत्सव में भाग लिया और बहुत ही खुशी खुशी सभी गतिविधियों का हिस्सा बने इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आराधना खरें, श्रीमती विनीता शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा अंत में बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा टॉफी बांटी गईं बच्चों को शाला नियमित आने के लिए कहा गया।