अपराध एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया

शुभम गैरोला, ब्यूरो रिपोर्ट, देहरादून।

देहरादून। राजपुर पुलिस द्वारा ढाकपट्टी राजपुर क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना के वांछित आरोपी को चोरी के सामान के साथ नई दिल्ली से किया गिरफ्तार। आरोपी दिल्ली का शातिर चोर व बेड एलिमेंट।

श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अपराध एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह द्वारा थाना राजपुर में हुयी चोरी के अनावरण हेतु राजपुर पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।

घटना का विवरण, दिनांक 16.02.22 को आवदेक साजिद पुत्र माहिर अली नि0- 62 ढाकपट्टी राजपुर थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 15/02/2022 की रात्री 9.00 बजे मै अपनी पत्नी, सास व बेटी के साथ अपने घर 62, ढाक पट्टी राजपुर से किसी रिश्तेदार की शादी में रेसकोर्स गया था, रात 1.00 बजे वापस आने पर देखा कि हमारे घर का मेन डोर का ताला टूटा था तथा अन्दर अल्मारिया टूटी थी जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात तथा कैश गायब था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे घर में चोरी की गयी है। आवेदक द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर आदेशानुसार थानाध्यक्ष महोदय के थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 380/ 457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । राजपुर क्षेत्र में हुयी उक्त चोरी की घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह द्वारा थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित करते हुए स्वयं के निर्देशन में टीमों का गठन कर लोकल मुखबिर तैयार करते हुए थाना राजपुर क्षेत्र मे सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया तथा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कमैरो की फुटेज इत्यादी चैक किये गये जिस क्रम में दिनांक 25.02.22 को सुरागरसी करते हुये अभियुक्त आवेश पुत्र शौकत नि0 H-37 अबुल फजल एन्कलेव जामिया नगर नई दिल्ली उम्र-25 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ न्यू फैन्ड्स कालोनी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ का विवरणः-

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि सर दिनांक 15/16 की रात्रि को 10 बजे के लगभग मैने ओल्ड राजपुर रोड पर रहने वाले डां0 शाजिद उर्फ समीर जिससे मै अक्सर दवाईया लेता रहता था उससे दवाई लेने उसके दुकान पर गया लेकिन वहाँ दुकान व घर में ताला लगा था जिससे मुझे वहाँ चोरी का ख़्याल आया ।रात 12.00 बजे के लगभग ताला तोडने का ओजार साथ ले गया था मैने डॉक्टर के मेडिकल के पास घर के बाहर के दरवाजे का कुण्डा तोडकर सीडियों से उपर गया व कमरे में रखी अलमारियों को अपने औजार से तोडकर आलमारी में रखी कैश व सोना चाँदी के गहने चोरी कर लिये थे उसके बाद मै रात्रि 01.00 बजे वहाँ से निकल कर अपने कमरे सपेरा वस्ती में चला गया था व फिर डाँ0 को मुझ पर शक न हो तो मै अगले दिन डाँ0 को पूछने गया कि आपके घर पर चोरी हुई है तो डाँ0 द्वारा बताया कि हाँ हुई है फिर में वहाँ से अपने कमरे सपेरा बस्ती आकर अपना बैग लेकर वहाँ से निकल गया । सर मेरे से गलगी हो गयी है मै स्मैक व नशा करता हूँ व चोरी करने आदि का काम पहले भी किया है दिल्ली के जामिया नगर व शाहिन बाग थाने से चोरी व लूट के मामले में जेल जा चुका हूँ तथा बताया कि सर चोरी का अन्य माल के बारे पूछा तो बताया कि तैमूर नगर में झुग्गी में रहने वाली महिला लिप्पी पत्नी मौ0 नासिर निवासी 5/265/22 तैमूर नगर न्यू फ्रेन्ड कालोनी दिल्ली को दे दिया था जिसने बदले में मुझे 70,000/-रु0 कैश दिया था जो अब खर्च हो गया है ।उक्त महिला को वांछित रखा जाता है ।

नाम-पता अभियुक्त :- आवेश पुत्र शौकत नि0 H-37 अबुल फजल एन्कलेव जामिया नगर नई दिल्ली उम्र-25