रमसा बालिका छात्रावास में विदाई समारोह में छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा// नगर के शासकीय रमसा बालिका छात्रावास में बुधवार को कक्षा 12वीं में रह रही छात्राओं को विदाई देने कार्यक्रम का आयोजन किया गया कक्षा 11वीं एवं 12वी की छात्राओं ने कार्यक्रम से समा बांध दिया वहीं सीनियर छात्राओं ने अपने अनुभव को बयां किया 11वीं की छात्राओं ने 12 वी की छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी

छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जो आकर्षण का केंद्र रहे समारोह का उद्घाटन प्राचार्य अरविंद तिवारी द्वारा सरस्वती पूजा अर्चना के साथ किया गया इसमें कक्षा दसवीं तथा कक्षा 12वीं की छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई प्राचार्य अरविंद तिवारी द्वारा छात्राओं को परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी,

शिक्षक बिभुम असाटी एवं शिक्षक सचिन खरे ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रस्तुति के आधार पर विभिन्न सम्मानों से सुसज्जित किया अंत में अधीक्षका श्रीमती स्नेह लता शर्मा ने कहा कि छात्रावास से निकले छात्र नगर एवं स्वयं के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करें, इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं लगभग 3 घंटे कार्यक्रम चला, अंत में छात्राओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक देवी सिंह राजपूत, उमराव पटेल, विनय गुप्ता, संदीप खरे, राजेश खरे बंटी, हरिमोहन शर्मा, विजय श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता जैन, शिवानी आबिद्रा, हिना अली, मंजू साहू, वर्षा राजपूत, प्रची रेले, छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन राघवेंद्र नापित द्वारा किया गया