विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा/शासन द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही हैं बही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत जैसी योजना पूरे देश में चल रही है जिससे इलाज के अभाव में किसी को अपनी जान जोखिम में ना डालनी पड़े
हाल ही में बक्सवाहा के वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाली रानी रैकवार ने 15 दिन पूर्व बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को जन्म दिया था जन्म उपरांत देखा गया कि बच्चे के सिर में ट्यूमर की शिकायत डॉक्टर द्वारा बताई गई बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल दमोह रिफर किया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने बीमारी को गंभीर बताते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टरों ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए परिजनों को भोपाल एम्स में इलाज कराने की सलाह दी साथ ही परिजनों द्वारा पूछने पर डॉक्टर ने बताया की बच्चे को ट्यूमर की शिकायत है जिसमें एक बड़ा ऑपरेशन कराने की बात करते हुए ऑपरेशन में लगभग सात से आठ लाख रुपए का खर्च भी बताया

आपको बता दें पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है परिवार के लोग नगर में घर घर जाकर बर्तन साफ कर परिवार का गुजारा करते हैं ऐसे में परिजन इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है साथ ही रानी रैकवार के तीन और बच्चे भी हैं जिनमें से एक बच्ची की उम्र लगभग साढ़े पांच वर्ष है जिसके दिल में सुराख है जिसका भी ऑपरेशन अभी हाल ही में होना था अब ऐसे में परिजन शासन से मदद की गुहार कर रहे है जिससे वो अपने नवजात शिशु की जान बचा सके

वही बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ ललित उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे का जन्म 28 फरवरी को हुआ था जन्म के उपरांत बच्चे के स्वास्थ्य का जायजा लिया गया जिसमें ट्यूमर की शिकायत को देखते हुए उसको जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था वहां पर भी डॉक्टरों ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन किए जाने की बात कही है बच्चे को जो ट्यूमर है इसमें दिमाग की नसें और कुछ हिस्सा ट्यूमर में है जिससे कि इसका ऑपरेशन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है इसलिए डॉ ललित उपाध्याय ने लोगों से मदद करने की अपील भी की वही स्वयं के द्वारा हर संभव प्रयास करने की बात कही है साथ ही शासन द्वारा सहयोग प्रदान करने की अपील की है