किसानों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय किसान एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा /- नगर के समीप स्थित माडियाहार के किसानों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचकर एक लिखित ज्ञापन दिया किसानों ने बताया कि हमारे खेत पर जाने के लिए जो रास्ता है वह सिर्फ एक मात्र आम रास्ता है उसे लोगो द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है जिससे लगभग सैकड़ो किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और किसानों को अपनी भूमि तक जाने में अब कोई रास्ता नहीं बचा है

किसानों की फसलें की कटाई एवं ट्रेक्टर थ्रेसर जाने के लिए परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद सभी सैकड़ों किसान एकत्रित होकर तहसील पहुंची और तहसीलदार से अतिक्रमण में की गई बाउंड्री बाल को हटाने के लिए कहा किसानों का कहना है कि बाउंड्री वॉल बन जाने से पीछे की समस्त किसानों को निकलने एवं कृषि कार्य के लिए आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं अगर यहां बाउंड्री वाल नहीं हटाई गई तो हम गरीब किसान खेती नहीं कर पाएंगे और हमारे परिवार का भरण पोषण सही तरीके से नहीं हो पाएगा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय दुबे ने तहसीलदार को आवेदन दिया जिसमें तहसीलदार से किसानों को उनके खेत पर जाने के लिए रास्ता दिलवाने की बात कही और शासकीय रास्ता में अवरुद्ध पैदा कर रहे है लोगो पर कार्यवाही की मांग की ।

ज्ञापन देने में मनीष चौरसिया, बृजेश तिवारी, हिमांशु, संजय चौरसिया, रामादीन साहू, नंदकिशोर लोधी, सदन गोपाल सोनी, अमर सिंह, भगवानदास चौरसिया, प्रमोद, नरेंद्र चौरसिया आदि किसान के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *