ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारा राशन हम लोगों को नहीं मिल जाएगा तब तक राशन वितरण नहीं होने देंगे।
संवाददाता~वीरेंद्र लोधी
पूरा मामला छतरपुर जिले के बक्सवाहा तहसील के अंतर्गत आने बाले सेवा सहकारी समिति बम्होरी की राशन दुकान ग्राम खमरिया का हैं जहाँ पर नवंबर,दिसंबर,जनवरी, फरवरी माह के राशन की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने दी प्रशासन को चेतावनी ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारा राशन हम लोगों को नहीं मिल जाएगा तब तक राशन वितरण नहीं होगा

इतना ही नहीं ग्रामीणों के द्वारा एविडेंस के तौर पर वीडियो मौका पर बनवाई गई जिसमें साफ-साफ ग्रामीणों ने कहा 4 माह के राशन की कालाबाजारी की गई है अधिकारियों से शिकायत करने पर आधा अधूरा देने की बात कही वही ग्रामीणों ने यह भी कहा की मशीन में फिंगर लगवा लिया गया है और पर्ची नहीं दी है जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्रकारों से अपील करते हुए बताया और कहां कि यहां लंबे अरसे से ग्राम खमरिया राशन दुकान की कालाबाजारी का मामला सुर्खियों में है लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं भनकती वही ग्रामीणों का कहना है कि तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक मामले की शिकायत कर चुके हैं मगर संबंधित अधिकारी कभी जायजा लेने नहीं आए शिकायत करने पर विक्रेता द्वारा धमकियां दी जाती हैं कि तुम हमारा बाल बांका नहीं कर सकते हो जहां सुनाना है सुना लो मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता क्योंकि मुझे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है उसी राशन को बेच करके मैं अधिकारियों को दे दूंगा तो मेरा कुछ नहीं होगा

गौरतलब है कि राशन दुकान खमरिया और राशन दुकान गुगवारा मैं राशन दुकान चोरी का मामला सामने आया था जिसे समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था तथा समिति प्रबंधक और विक्रेता के द्वारा पुलिस चौकी बमोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी मगर जब पुलिस के द्वारा उक्त मामले की विवेचना की गई तो समिति प्रबंधक और विक्रेता ने देखा के यहां तो अब उल्टी धरे की होने वाली है तो पुलिस को चंद पैसे देकर मामले को वही रफा-दफा कर दिया ।

हंगामें में वीरेंद्र सिंह लोधी,गुलाब आदिवासी,फाड़ी आदिवासी,बली आदिवासी,भरत अहिरवार,हरिराम अहिरवार,संतोष अहिरवार,पोता अहिरवार,मुंडा नागवंशी, परमू नागवंशी,मामू नागवंशी,वीरेंद्र सिंह लोधी,पंचम सिंह लोधी, छुट्टी घोषी,हल्कु सिंह लोधी आदि ग्रामीण मौजूद रहें।