बक्सवाहा प्रीमियर लीग का हुआ समापन जैतूपुरा बना चैंपियन

विनोद कुमार जैन

बकस्वाहा :- स्वर्गीय बाबूलाल श्रीवास्तव स्टेडियम में चल रहे बीपीएल 2023 में आज हुए फाइनल मैच में जैतू पुरा ने लायंस क्लब बक्सवाहा को 50 रन से हराकर किताब पर पहली बार कब्जा किया टूर्नामेंट के संचालक राहुल यादव ने बताया 33 बे आयोजन में पहली बार क्लब के युवा खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया इसमें नगर से 10 टीमों ने भाग लिया ।

सेमीफाइनल में जैतू पुरा ने वीरमपुरा को हराकर प्रवेश किया लायंस क्लब में अंकित इलेवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया आज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जैतूपुरा ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट पर 195 रन बनाए जिसमें अनिल प्रताप लालू ने 40 राघवेंद्र सिंह ने 30 सत्यम बुंदेला ने 28 रन का योगदान दिया लायंस क्लब की गेंदबाजी काफी कमजोर रही शुरू से ही।

जवाब में खेलने उतरी लायंस क्लब के बल्लेबाज धीरे-धीरे अंतराल में गिरते रहे कोई भी बड़ी साझेदारी ना होने के कारण पूरी टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई लायंस क्लब की ओर से शैलेंद्र सिंह ने 38 दिनेश ने 22 राहुल यादव ने 20 रन बनाए आज के मैच के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक एवं राज्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष कुंअर प्रद्युम्न सिंह लोधी एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रिजगोपाल सोनी व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया विजेता टीम को 15 हजार नगद एवं कप विजेता टीम को 7500 नगद एवं कप प्रदान किया फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनिल प्रताप लालू एवं मैन ऑफ द सीरीज शैलेंद्र सिंह लोधी रहे।

इस अवसर पर कपिल लोधी पवन ठाकुर यूनुस खान रूप सिंह लोधी प्रीतम भदोरिया धर्मेंद्र सिंह लोधी भूपेंद्र सेन जीतू सेन राहुल पटेल गोलू एवं लायंस क्लब के समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे राहुल यादव में समस्त खिलाड़ियों अतिथियों एवं सहयोगियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया