चाचई सेमरा में सचिव पर हुए गोलीकांड मामला फिर आया सुर्खियों में सरपंच संघ ने बिना जाँच FIR दर्ज करने का लगाया आरोप सरपंचो के साथ चाचईसेमरा के सेकड़ों  ग्रामीण भी रहे उपस्थित

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहासोमवार को जनपद बक्सवाहा की ग्राम पंचायत चाचई सेमरा में हुए गोली कांड में सचिव बाबूलाल पटेलिया पर हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां उनका इलाज जारी है

कल मंगलवार को सहायक सचिव एवं सचिव संघ ने पुलिस थाना बकस्वाहा पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से दोषियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी एवं जल्द गिरफ्तारी के मांग भी की थी पुलिस ने वर्तमान चाचईसेमरा सरपंच मलखान लोधी ,लोकमन लोधी ,चरण लोधी, भान सिंह लोधी के विरुद्ध धारा 341,294,323,307,506,34आईपीसी हरिजन एक्ट एवं 25,27आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है !

बीते कल बुधवार को चाचईसेमरा के सेकड़ो ग्रामीणों ने तथा विकासखंड की सभी पंचायतों के सरपंचों ने थाना बक्सवाहा पहुंचकर बिना जाँच FIR का आरोप लगाया एवं ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है एक ज्ञापन  तहसीलदार श्याम चरण चौबे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र निष्पक्ष जांच की मांग भी की है !

आखिर इन आरोप प्रत्यारोप का क्या है कारण
पूर्व सरपंच सरिताबाई पटेलिया पत्नी बाबूलाल पटेलिया पिछली पंचवर्षी में सरपंच के पद पर एवं उनके पति बाबूलाल पटेलिया सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के पद पर थे उनके द्वारा लगभग पंद्रह से बीस लाख रूपये का भ्रष्टाचार किया गया जिसके लिए जनपद पंचायत द्वारा एक कमेटी गठित की गई, जाँच की गई और लगभग चौदह लाख की रिकवरी का कारण बताओ नोटिस दिनाक 07 फ़रबरी को जारी किया गया !

  गौरतलब हो कि  20 जनबरी को  सरपंच संघ मीटिंग हुई थी जिसमें सरपंच मलखान सिंह द्वारा यह  उल्लेख किया गया था कि सहायक सचिव बाबूलाल पटेलिया द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है और शिकायत वापिस लेने का दबाब बनाया जा रहा है अगर शिकायत वापिस नहीं ली तो मैं तुम्हें झूठे केस लगाकर जेल भेज दूंगा जिसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *