विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा – सोमवार को जनपद बक्सवाहा की ग्राम पंचायत चाचई सेमरा में हुए गोली कांड में सचिव बाबूलाल पटेलिया पर हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां उनका इलाज जारी है
कल मंगलवार को सहायक सचिव एवं सचिव संघ ने पुलिस थाना बकस्वाहा पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से दोषियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी एवं जल्द गिरफ्तारी के मांग भी की थी पुलिस ने वर्तमान चाचईसेमरा सरपंच मलखान लोधी ,लोकमन लोधी ,चरण लोधी, भान सिंह लोधी के विरुद्ध धारा 341,294,323,307,506,34आईपीसी हरिजन एक्ट एवं 25,27आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है !
बीते कल बुधवार को चाचईसेमरा के सेकड़ो ग्रामीणों ने तथा विकासखंड की सभी पंचायतों के सरपंचों ने थाना बक्सवाहा पहुंचकर बिना जाँच FIR का आरोप लगाया एवं ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है एक ज्ञापन तहसीलदार श्याम चरण चौबे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र निष्पक्ष जांच की मांग भी की है !
आखिर इन आरोप प्रत्यारोप का क्या है कारण
पूर्व सरपंच सरिताबाई पटेलिया पत्नी बाबूलाल पटेलिया पिछली पंचवर्षी में सरपंच के पद पर एवं उनके पति बाबूलाल पटेलिया सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के पद पर थे उनके द्वारा लगभग पंद्रह से बीस लाख रूपये का भ्रष्टाचार किया गया जिसके लिए जनपद पंचायत द्वारा एक कमेटी गठित की गई, जाँच की गई और लगभग चौदह लाख की रिकवरी का कारण बताओ नोटिस दिनाक 07 फ़रबरी को जारी किया गया !
गौरतलब हो कि 20 जनबरी को सरपंच संघ मीटिंग हुई थी जिसमें सरपंच मलखान सिंह द्वारा यह उल्लेख किया गया था कि सहायक सचिव बाबूलाल पटेलिया द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है और शिकायत वापिस लेने का दबाब बनाया जा रहा है अगर शिकायत वापिस नहीं ली तो मैं तुम्हें झूठे केस लगाकर जेल भेज दूंगा जिसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज है!