प्रीमियर लीग के दूसरे दिन 4 मैच आयोजित किए गए पहला मैच जुझार पूरा और मंडी क्लब के बीच खेला गया दूसरा मैच एलएफसी एकेडमी और पौड़ी के बीच खेला गया तीसरा मैच वार्ड नंबर 9 और सुनहरा के बीच खेला गया अंतिम मैच वार्ड नंबर दो और जेतूपुरा के बीच खेला गया

\\विनोद कुमार जैन\\

बक्सवाहा -प्रीमियर लीग के दूसरे दिन 4 मैच आयोजित किए गए पहला मैच जुझार पूरा और मंडी क्लब के बीच खेला गया जुझार पुरा नै पहले बल्ले बाजी करते हुए 10ओवर में 66 रन बनाये जवाब में मंडी ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया अभिषेक चौरसिया मैन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच एलएफसी एकेडमी और पौड़ी के बीच खेला गया पौड़ी ने टॉस जीतकर 10 ओवर में 72 रन बनाए जवाब में एलएफसी ने मैच 8 विकेट से जीत लिया मनोज प्रजापति ने 24 और सूर्या ने 20रन बनाए हनी सिंह मैन ऑफ द मैच रहे तीसरा मैच वार्ड नंबर 9 और सुनहरा के बीच खेला गया वार्ड नंबर 9 ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 82 रन बनाए दामोदर पटेल ने 30 रन बनाए रनों का पीछा करते सुनहरा टीम ने 1 विकेट से मैच जीत लिया रवि लोधी नाबाद 40 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे आज का अंतिम मैच वार्ड नंबर 2 और जैतूपुरा के बीच खेला गया वार्ड नंबर 2 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6: विकेट पर 96 रन बनाए राघव ने 30 रन बनाए यूनुस खान ने 10 रन बनाये जैतूपुरा ने ग्रह मैच 8 ओवरों में 7 विकेट से जीत लिया रविंद्र सिंह ने नाबाद48 रन बनाए और अपनी टीम के लिए मैन ऑफ द मैच रहे।

नगर में 33 बां आयोजन एलएफसी अकैडमी और लायंस क्लब के जूनियर खिलाड़ियों के संयुक्त तत्वाधान में बाबूलाल श्रीवास्तव स्टेडियम में आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनीष जैन प्रशांत ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि सचिन सोनी हरिराम पटेल पार्षद प्रकाश यादव उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि प्रशांत जैन ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए कहा और खेल को आनंद उल्लास के साथ खेलें एवं मेरा सहयोग हमेशा खिलाड़ियों के लिए रहेगा।

आज के मैच का आंखों देखा हाल विनोद बिल्थरे धर्मेंद्र सिंह लोधी हर्षित सेन भूपेंद्र सेन ने सुनाया । स्कोरिंग में कपिल लोधी शैलेंद्र सिंह एवं निर्णायक की भूमिका में गोलू बिल्थरे रूप सिंह लोधी नीलेंद्र सिंह हनी सिंह एवं रब्बे खान रहे। लायंस क्लब के कप्तान कपिल लोधी ने बताया कल इसी मैदान पर 11:00 से कुल 4मैच खेले जाएंगे अधिक से अधिक जनता मैदान पर पधार कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *