अधिकारी कर्मचारी मामला दबाने में जुटे
विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा – विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घाेघरा में पिछली पंचवर्षीय में लाखों रुपए के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं !

यह सभी कार्य ऐसे हैं जिनका धरातल पर हुए ही नहीं है परंतु जिन की राशि का बंदरबांट पूर्व सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक ने आपस में कर लिया है ! घाेघरा ग्राम के स्थानीय निवासी राजकुमार वेध ,रतन सिंह लोधी ,वीरेंद्र लोधी ,संतोष ,बलराम बेध का कहना है कि कार्य रामसिंह लोधी के घर से छक्की लोधी के घर तक सीसी रोड का निर्माण अनुमानित राशि करीब ₹500000 ,दूसरा सीसी रोड समाज भवन से रतिया अहिरवार के घर तक अनुमानित राशि करीब ₹400000 थे! इसके साथ ही करीब तीन से चार तालाब निजी भूमि में स्वीकृत हुए थे जिनको शासकीय भूमि में बनाया गया ! करीब 10 लाख की राशि से चेक डैम का निर्माण भी ग्राम पंचायत घोघरा में होना था लेकिन उसका निर्माण भी वहां नहीं कराया गया परंतु जिस की राशि का बंदरबाट किया जा चुका है !

ग्राम रोजगार सहायक भरत लोधी पर लाखों रुपए के बंदरबांट के लगे आरोप
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक भरत लोधी ने लाखों रुपए का गमन किया है करीब पांच – छै: कार्य ऐसे है जिनकी अनुमानित राशि लाखों में है परंतु यह सभी कार्य धरातल पर हुए ही नहीं है अब सवाल यह है कि अकेला सिर्फ़ रोजगार सहायक इतना सब कुछ कैसे कर सकता है

जबकि पंचायत में और जनपद पंचायत में सारे कार्य निगरानी में होते हैं और पंचायत में कार्यों की निगरानी इंजीनियर भी करते हैं !

अधिकारी कर्मचारी मामला दबाने में जुटे
जब इतने बड़े भ्रष्टाचार की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई तो यह सामने आ या कि कई दिन बीत जाने के बाद भी जांच नहीं हो पाई और जब जांच हुई तो मामले में लीपापोती का कार्य अधिकारियों द्वारा किया गया !

शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है जाँच भी की जा रही है जाँच पूरी होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी !
मूलचंद्र लोधी सहायक यंत्री
जनपद पंचायत बक्सवाहा