विकाश के नाम पर गरीबों के आशियानों पर फिर चलेगा बुल्डोजर

विस्थापन की मांग लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा//नगर बकस्वाहा में स्टेडियम का काम शुरू होते ही वार्ड नंबर दो के वाशिंदों की परेशानी बड़ गई है उन्हे अपने आशियाने गिरने का डर सताने लगा है पिछले लंबे समय से खेल प्रेमियों द्वारा  लगातार स्टेडियम की मांग की जा रही थी शासन द्वारा खेल प्रेमियों की मांग को पूरा करते हुए बक्सवाहा को स्टेडियम की सौगात मिल गई लेकिन स्टेडियम के काम की शुरूआत होते ही स्टेडियम की हद में आने वाले परिवारों को अपने आशियाने ढहने का डर सताने लगा है सोमवार को वार्ड क्रमांक 2 जनकपुर मुहल्ले के लोग विस्थापन की मांग लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहा तहसीलदार श्यामाचरण चौबे को आवास के लिए भूमि और आवास सुविधा प्रदान करने की मांग रखते हुए   एक ज्ञापन सौंपा।

स्टेडियम की हद में आने वाले परिवारों का कहना है कि वो उक्त भूमि पर सन् 1991 से काबिज है वही सन् 1997/98 में पट्टे भी प्रदाय किए गए जो लगभग 32वर्ष से उक्त भूमि पर आवासरत है अब स्टेडियम का काम शुरू हो चुका है पर लोगो के विस्थापन का कोई आदेश जारी नही किया गया पीड़ित परिवारों के लोगो का कहना है कि स्टेडियम बनाया जाए पर जिन लोगो के मकान गिराए जाने है उन्हे अन्यत्र विस्थापित किया जाए और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय जिससे उनके जनजीवन प्रभावित न हो स्टेडियम के निर्माण के दौरान प्रभावित होने वाले 15 से अधिक परिवारों की माली हालत बेहद खराब है उनका कहना है कि अगर बिना विस्थापन के हमे बेघर किया गया तो हम सड़क पर आ जाएंगे उनकी शासन से मांग है कि उनके साथ अन्याय न किया जाए और उनके मकान जमीदोज करने से पहले उक्त परिवारों को विस्थापित किया जाए।

तहसीलदार श्यामाचरण चौबे
आवेदन प्राप्त हुआ है जांच का विषय है जांच करने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

नगर परिषद सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी का कहना है कि स्टेडियम निर्माण भूमि के दायरे में आने वाले परिवारों को मौखिक जानकारी दी गई है कि अपनी सामग्री अन्यत्र व्यवस्थित कर ले।