दमोह-छतरपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा…आलू से भरा ट्रक पलटा….मौके पर 01 की मौत और 01 CHC में भर्ती।

//शिवराम अठ्या//

बक्सवाहा(छतरपुर)। बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह छतरपुर हाईवे पर गेवलारी की पुलिया से एक आलू से भरा ट्रक नीचे गिरा। 

जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर RJ 11 GB 6913 मैनपुरी यूपी से आलू लोड करके छत्तीसगढ़ रायपुर के लिए जा रहा था जो बटियागढ़ के पास एक्सीडेंट कल प्लांट केवलारी की पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा जिसमें परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ और चालक की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई। चालक बुरी तरह से ट्रक के नीचे दबा हुआ था जिसे मौके पर पहुंची बटियागढ़ पुलिस के द्वारा दो जेसीबी की मदद से चालक को एक से डेढ़ घंटे रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया।