प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत जिला छतरपुर के  परियोजना अधिकारी पर लगे शराब एवं मुर्गा पार्टी के नाम पर पैसे मांगने के आरोप,वाटर शेड अध्यक्षों को पैसे के लिए करते हैं प्रताड़ित

फाइल लटकाने की देते हैं धमकी

\\विनोद कुमार जैन\\

बक्सवाहा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत वाटरशेड जिला छतरपुर के जिला परियोजना अधिकारी भूपेंद्र सिंह गौतम कार्य क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाटरशेड अध्यक्षों और सरपंचों को अनावश्यक प्रताड़ित करते हैं क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण के नाम पर शराब पार्टी एवं मुर्गा पार्टी के नाम पर अनावश्यक पैसों की मांग सरपंचों एवं वाटर शेड अध्यक्षों से की जाती है पैसे ना देने की स्थिति में उनके द्वारा कार्य की जांच कराने एवं राशि वसूली की धमकी दी जाती है उनके द्वारा सरपंचों को वाटरशेड अध्यक्षों के खिलाफ बोलने को कहा जाता है एवं जिला स्तर पर फाइलों को लटकाने की धमकी भी दी जाती है !

ऐसी समस्या से परेशान कछार पंचायत के सरपंच चतुर्भुज एवं वाटर शेड अध्यक्ष उषा यादव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास बिभाग मध्यप्रदेश शासन को लिखित आवेदन सौंपा है जिसमे जिला परियोजना अधिकारी भूपेंद्र सिंह गौतम के स्थानांतरण की मांग की है तथा न्याय संगत कार्यवाही की भी मांग की है

पूर्व में भी की गई है शिकायत
वाटरशेड अध्यक्षों का कहना है कि भूपेंद्र सिंह गौतम द्वारा पूर्व में भी भ्रष्टाचार किया गया था  जिसकी जांच उच्च अधिकारियों द्वारा तत्कालीन पंचायत मंत्री द्वारा कराई गई थी इनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप भी सिद्ध हुआ था इसके बाद इनको जिला पंचायत अटैच कर दिया गया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *