बद्री बाबा के द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने सहारा

विनोद कुमार जैन

इस अभियान में मंगलवार को हुई हजारों लोगो सहित अतिथियों की उपस्तिथि।
बटियागढ़/ बटियागढ़ में मेरे द्वारा चलाए जा रहा नशा मुक्ति अभियान और निरोगी समाज के उद्देश्य से निशुल्क शराब छुड़ाने बाली दवाई दी जाती है जिसमे हजारों लोगो की शराब छूट चुकी है और साथ ही हजारों लोगो को अन्य बीमारियों में आराम लगा है

इसी क्रम में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को बटियागढ़ बस स्टेंड पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र,राजस्थान,बिहार से लोगो का आना होता है आज लगभग सभी राज्यों से लोग आए और उनको बद्री बाबा के द्वारा निःशुल्क दवाई दी गई जिसमे इस मंगलवार 7381 लोग आए और सभी को दवाई दी गई और अभी तक 9982 लोगो ने शराब से पूर्णतः छुटकारा पा लिया है साथ ही लगभग 7528 येसे मरीज आए जिनको अन्य किसी भी प्रकार की बीमारी थी उनको पूर्ण आराम मिला

बक्सवाहा पत्रकार विनोद जैन का कहना हैं की मेरे द्वारा जो ये समाज सेवा की जा रही है उसमे आज हमारे मध्य अपना मूल्य समय देने आए हमारे अतिथि पूजनीय देवक मोटिवेशनल गुरु बाल योगी ब्रह्मचारी गुरुदेव श्री ब्रह्मा रुपी महाराज जी,

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कुंवर बादशाह सिंह जी बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के आयोजक

श्री विनोद जैन पत्रकार बक्सवाहा
श्री मनीष जैन पत्रकार बक्सवाहा
श्री अभय जैन समाज सेवी हीरापुर।
श्री राजा वीर चौहान (मंडल अध्यक्ष बीजेपी फतेहपुर)

पंडित श्री मुन्ना तिवारी जी,
पंडित श्री राजकिशोर मिश्रा जी

सभी अतिथियों की उपस्थिति रही है