\\विनोद-जैन\\

बक्सवाहा – धर्मनगरी बक्सवाहा में जैन समुदाय के लोगों ने सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ किया इस दौरान घटयात्रा रेल्ली नगर के मुख्य बाजार से होते हुए मंदिर प्रांगड़ पहुंची ! जहां ध्वजारोहण करने का सौभाग्य पदमचन्द्र जैन शिक्षक परिवार को प्राप्त हुआ !

सिद्धचक्र महामंडल विधान में आगामी दस दिनों तक धर्म की प्रभावना जैन समुदाय के लोगों द्वारा बक्सवाहा नगर में होगी जिसमे सुबह से विधि-विधान के साथ श्रीं जी का अभिषेक पूजन तथा शाम को संध्याकालीन महाआरती एवं धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे !

श्रीं पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगड़ में होने वाले होने वाले सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव में विशेष निर्देशन एवं सानिध्य पंडित श्रीं देवेंद्र जी शास्त्री मडावरा , पंडित अशोक कुमार जी एवं पंडित श्रीं शिखर चंद्र जी जैन बमोरी का है !