सीएम राइज स्कूल में छात्र छात्राओं ने किया नाट्य मंचन।

विनोद कुमार जैन

शासन की मंशा अनुसार शालाओं में किए जा रहे सीसीएल गतिविधि के आधार पर आज सीएम राइज विद्यालय बक्सवाहा में कक्षा 10 एवं नवमी की छात्र-छात्राओं ने सदन अनुसार अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी सबसे पहले सदन क्रमांक 1 कि ग्रुप लीडर महक राज वर्मा ने कचरू बाबा नाटक का सफलता पूर्ण मंचन किया इस सदन की लीडर महक ने कचरू बाबा का अभिनय किया और छात्रों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया एवं अपने आसपास शाला परिसर अपने घर की सफाई रखने के लिए प्रेरित किया इसके बाद सदन क्रमांक दो द्वारा ज्ञान की डगर नाटक का मंचन किया

इस सदन की लीडर प्राची लोधी ने ज्ञान की महत्वता एवं इसे हर किसी से शिक्षा लेने के लिए कहा गया और बताया हम जिंदगी भर ज्ञान सीखते हैं इसके बाद सदन क्रमांक 3 द्वारा मुकदमा हवा पानी नाटक का मंचन किया गया जिसके ग्रुप लीडर वंदना लोधी द्वारा राजा का अभिनय किया गया जिसे बहुत ही अच्छी तरीके से उन्होंने राजा का अभिनय किया उनके दरबार में हवा पानी का मुकदमा लगाया गया जिसमें उन्होंने छात्रों को संदेश दिया की हमें अपने आसपास के हवा और पानी को प्रदूषित होने से बचाना है और उनका संरक्षण करना होगा क्योंकि यह दोनों ही हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है

अंत में सदन क्रमांक 4 द्वारा महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाट्य मंचन किया गया इस ग्रुप की लीडर आकृति परिहार ने चंद्रशेखर आजाद की मां का रोल प्ले किया और बहुत ही मार्मिक रूप से अपना प्रस्तुति करण दिया चंद्रशेखर आजाद का रोल दीपांशु रावत एवं सरदार भगत सिंह का रोल संध्या लोधी ने किया समस्त नाट्य मंच की तैयारी एवं छात्रों के रोल प्ले सीसीएल प्रभारी गीता देवी विश्वकर्मा और धर्मेंद्र सिंह मेहंदेले ने तैयार किये ।

कार्यक्रम के उपरांत सभी सदनों को पुरस्कृत किया गया प्रथम स्थान पर सदन क्रमांक 3 और सदन क्रमांक 4 को संयुक्त विजेता घोषित किया गया द्वितीय स्थान पर सदन क्रमांक 2रहा एवं तृतीय स्थान सदन क्रमांक 1 ने प्राप्त किया सभी सदनों को शील्ड एवं कप प्रदान किए गए।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य वीरन अहिरवार खेलकूद शिक्षक देवी सिंह राजपूत,माध्यमिक प्रधानाध्यापक रूप सिंह लोधी, कल्पना सेंगर ,संगीत शिक्षक कृष्णकांत दुबे ,सुजाता गौतम ,बिपिन बिहारी खरे, सनत जैन , चांद बाबू, एवं समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक सचिन खरे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *