विकास के नाम पर उखड़ी सड़कें,बड़े हादसों को दे रही दस्तक  प्रशासन बेखबर

माल से भरी पिकअप पलटी जान माल का नुकसान नहीं

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा – एलएनटी कंपनी ने नगर परिषद बक्सवाहा की परमिशन से बस स्टैंड तिगड्डे सहित नगर के मुख्य मार्गों पर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर मुख्य सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है इस समय जितनी दोषी एलएनटी कंपनी है उतनी ही दोष नगर परिषद और बीएसएनएल टेलीकॉम का भी है ! बस स्टैंड तिगड्डे पर अपने काम को पूरा करने के लिए बार-बार खुदाई की गई और काम पूरा होने के बाद मलबे को व्यवस्थित तरीके से नहीं भरा गया परिणाम यह हुआ कि आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया ! 

  Mp16 GA1536 पिकअप बाहन सामान उतारने के लिए नगर में प्रवेश कर ही रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर बस स्टैंड तिगड्डे पर पलट गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया ! 

गौरतलब हो कि बीएसएनल टेलीकॉम कंपनी ने भी यहां लाइन बिछाने के नाम पर खुदाई की थी लेकिन उसने भी रोड को दुरस्त नहीं किया था ! सवाल यह है कि विकास के नाम पर बार-बार टूट रही सड़कें आखिर कब वापस से दुरुस्त की जाएगी क्योंकि मलवें से उत्पन्न धूल दुकानदारों के लिए कई सारी बीमारियों को भी जन्म दे रही है पर स्थानीय प्रशासन इस पर मौन है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *