विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा :- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बक्सवाहा में मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को व्यापक एवं सतत मूल्यांकन अंतर्गत प्रार्थना से लेकर भोपाल से निर्धारित विषय पर प्रत्येक कक्षा में सदन के अनुसार प्रतियोगिताएं होती हैं आज का विषय था

तार्किक प्रश्न उत्तर प्रत्येक सदन को 15-15 प्रश्न दिए गए उनकी उत्तर लिखित में बच्चों ने प्रस्तुत किए मूल्यांकन शिक्षकों ने किया एवं पुरुष के विजेता साधना को प्राचार्य अरविंद तिवारी सीसीएल प्रभारी राघवेंद्र नापित कमलेश खरे अभय जैन गिरधारी लाल जोशी लता बिल्थरे मीना सोनी बृजेश पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कृत किया साधनों में वीरांगना अवंतीबाई सदन रानी लक्ष्मीबाई सदन रानी दुर्गावती सदन रानी विजेता रही लक्ष्मीबाई सदन उन्हें सभी शिक्षकों ने पुरस्कृत किया

सीसीएल में विशेष सहयोग विनय गुप्ता गिरधारी लाल जोशी महेंद्र नापित संतोष अहिरवार शिक्षकों का रहा छात्राओं में विशेष उत्साह रहा।