तीन दिन से गांव में पसरा अंधेरा ट्रांसफार्मर ख़राब होने से बिजली सेवा ढप्प

बक्सवाहा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सैडारा गांव में बिजली के लिए त्राहि त्राहि

शिवराम अठ्या

मिली जानकारी के अनुसार सैडारा गांव में बीते तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर की बुसे ख़राब हो गया थी जिसके चलते पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद हो गई जिसके बाद अभी तक गांव में अंधेरा पसरा हुआ हैं


ग्रामीणों ने बताया की विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारी फोन ही नहीं उठाते हैं और ना ही कोई जवाब देते हैं इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेन्द्र दी है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर की बुसो को बदला नहीं गया है। जिससे पुरे गाँव में अंधेरा पसरा हुआ हैं और लोगों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दू की ट्रांसफार्मर खराब या उसकी बुसे खराब होने के बाद 48 घंटे में उसे बदलने के निर्देश हैं। लेकिन यहां तो शासन के इस निर्देश पर बिजली विभाग की मानमानी भारी पड़ रही है।