
29वां आर. एस. सी. सी. क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
संवाददाता, गाज़ियाबाद।
29वां आर. एस. सी. सी. क्रिकेट टूर्नामेंट राजनगर एक्सटेंशन का फाइनल मुकाबला वसुंधरा यूनाइटेड और मंडावली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। जिसमे मंडावली ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला लिया और वसुंधरा को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वासुंधरा ने 18 ओवर तक बल्लेबाज़ी की और 126 रन ही बना पायी। वासुंधरा यूनाइटेड की ओर से सबसे ज्यादा प्रमोद लाला और सचिन कसाना का बल्ला चला प्रमोद लाला ने 37 और सचिन कसाना ने 19 रनो का योगदान दिया सचिन की छोटी सी ओर आकर्षक पारी में 2 लम्बे छक्के भी थे।
गेंदबाज़ी करने उतरी वासुंधरा की टीम पहले ही ओवर में मंडावली पर हावी होती दिखी, गेंदबाज़ी में सचिन कसाना की आग उगलती गेंदो का मंडावली के पास कोई जवाब नहीं था। सचिन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मंडावली के खेमे में खलबली मचा दी, सचिन का साथ प्रमोद लाला ने गेंदबाजी में दिया और शानदार 2 विकेट झटक लिए, वासुंधरा यूनाइटेड की गेंदबाजी का मंडावली के पास कोई जवाब नहीं था पूरी गेंदबाजी यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडावली को 77 रनो प ढेर कर दिया और 49 रनो से फाइनल अपने नाम किया।
सचिन ने 4 ओवर, 2 मैडन, 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किये प्रमोद रवि हरीश को 2-2 विकेट हासिल हुए 1विकेट सूरज ने भी अपने नाम किया।
सचिन को आल-राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ डी मैच दिया गया।
सूरज को मैन ऑफ़ डी टूर्नामेंट और प्रमोद लाला को बॉलर ऑफ़ डी टूर्नामेंट घोषित किया गया।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टूर्नामेंट के आयोजक अंकित त्यागी और आशु त्यागी मौजूद रहे और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दीये गए|
वासुंधरा यूनाइटेड टीम के कर्ता धर्ता मिंटू कसाना और शिव कसाना भी टीम के साथ मौजूद रहे।
