अजय बंसल बने अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष

शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज ने अजय बंसल को अग्रवाल सेवा समिति चांपा का अध्यक्ष चुना है ।

उल्लेखनीय है कि सहज सरल व्यक्तित्व के धनी अजय बंसल पूर्व मे कृषि उपज मंडी चांपा के अध्यक्ष रह चुके है ।

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ साथ समाज सेवी के रूप मे अपना पहचान बना चुके अजय बंसल के अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष बनने पर अग्रवाल सेवा समिति एवं समाज के लोगों के साथ ही विभिन्न लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ।

अग्रवाल सेवा समिति चांपा के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मै उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा । अजय बंसल ने बताया कि प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन समाज द्वारा अध्यक्ष चुना जाता है । इस बार समाज ने मुझ पर भरोसा जताते हुए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मुझे सौंपी हैं।