कविता प्रतियोगिता कविता मोड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेढ़ साल से अधिक समय तक आयोजित की रही है

ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

काव्य रस परिवार द्वारा कवियों को मिला श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान

छंद विधान की रचनाओं से आयोजित प्रतियोगिता के 84 चरण पूरे

प्रयागराज : काव्य विधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत डेढ़ वर्षो से अधिक समय से आयोजित की जा रही काव्य प्रतियोगिता के 84 चरण पूरे हो जाने पर काव्य रस परिवार द्वारा कवियों को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान प्रदान किया गया
काव्य रस प्रतियोगिता क्रमांक- ८४ का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें स्वतन्त विषय पर ्द्रुतविलम्बित छन्द मे चयनित रचनाधर्मी डॉ० त्रिलोकी सिंह जी प्रयागराज ,पण्डित राकेश मालवीय ‘मुस्कान’ प्रयागराज, छगनलाल गर्ग जी ‘विज्ञ’ सिरोही ,-प्रो (डॉ०) शरदनारायण खरे मण्डला सतेन्द्र शर्मा जी ‘तरंग’ देहरादून, रचना उनियाल जी बेंगलुरु-को काव्यरस साहित्यिक परिवार द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान प्रदान किया गया काव्य रस परिवार द्वारा समय-समय पर साहित्यकारों कवियों को विशिष्ट सम्मान में प्रदान किया जाता है और प्रतिवर्ष 21 जून को परिवार अपना वार्षिक समारोह आयोजित करता है जिसमें स्थानीय साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाता है