
चांपा। मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला स्पंदन शाखा चांपा द्वारा आज नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी के शुभ अवसर पर कन्या भोज का आयोजन गरबा ग्राउंड (कुश वाटिका) में किया गया, इस भव्य आयोजन में 51 देवी रूपी कन्याओं को भोज कराया गया, कन्या भोज पश्चात मंच सदस्यों द्वारा उनकी तिलक लगाकर आरती की गई और उनका पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस पूरे कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के युवा सदस्य एवं महिला स्पंदन शाखा के सदस्यों ने बड़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई मारवाड़ी युवा मंच हमेशा से ही जन सेवा के कार्यों को प्रतिपादित करते आ रही है ।
इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक प्रकाश अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विशाल केडिया, सचिव शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, अंकित मोदी, निधि अंकित मोदी, विनय अग्रवाल, विपेंद्र जालान, रजत चौधरी, पीयूष गोयल,
महिला स्पंदन के अध्यक्ष कंचन वैष्णव, सचिव श्वेता अविनाश मोदी, स्वेता प्रकाश अग्रवाल, श्वेता अजय मोदी, प्रीति गोयल, माधुरी अग्रवाल, स्वीटी जालान, रेखा मोदी, चंचल सिंघानिया सहित मंच सदस्य उपस्थित थे ।