
चाम्पा नगर की आराध्य देवी श्री माँ समलेश्वरी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ भक्तों के जयकारों से प्रारंभ हुवा सर्वप्रथम ब्रह्म मुहूर्त में माँ को दूध,दही,घी,मधु,शक्कर से स्नान कराया गया उसके बाद भगवती का दिव्य श्रृंगार किया गया अपनी माँ के एक झलक पाने श्रद्धालु आतुर थे जैसे ही माँ का पट दर्शन के लिए खोला गया भक्त माँ के जयकारों से गूंज उठा अभिजीत मुहूर्त में राजपुरोहित श्री कृष्णा द्विवेदी एवम अतुल द्विवेदी के मंत्रोच्चार के साथ चाम्पा जमींदारी के कुँवर श्री भिवेंद्र बहादुर सिंह जी एवम आर्यवीर सिंह देव जी के द्वारा विश्व कल्याण की कामना से भगवती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भगवती की षोडशोपचार पूजन किया गया
माँ समलेश्वरी मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं स्वरूप लगभग 305 ज्वारा ज्योति कलश एवम 2500 घृत ज्योति कलश प्रज्वलित है पूरे नौ दिन भक्त अपनी माँ के विशेष पूजन एवम दर्शन का लाभ ले सकेंगे
प्रतिदिन माँ का विशेष श्रृंगार के साथ तिथि अनुसार भोग लगाया जाएगा प्रतिदिन माँ की विशेष आरती प्रातः 7.30 बजे सायं 7 बजे प्रारम्भ होगी