उदयपुर की घटना को लेकर बजरंग दल ने जलाया पुतला

आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजीब्यावरा। राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की टारगेट किलिंग और नृशंस हत्या के विरोध में स्थानीय पीपल चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और जिहादियों का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर आरएसएस के जिला कार्यवाह संजय सक्सेना, नगर कार्यवाह गोपाल दांगी, विहिप के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश सेन, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला संयोजक हर्ष तोमर, संतोष चौरसिया, मनोज पाठक,पिंकू बना, बलबहादुर सिंह, हिमांशु सोनी, गोलू बग्गन, मुकेश कुशवाह, शैलू प्रजापति, बंटी परमार, राजेश जाटव सहित कई लोग मौजूद थे। राजस्थान जिहादी घटनाओं का गढ़-पुतला दहन के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान में लगातार जिहादी घटनाएं बढ़ रही है। राजस्थान में रामनवमी के कार्यक्रम में पथराव किए जाते हैं और दिनदहाड़े दुकानदार की हत्या कर दी जाती है। यह सोचा समझा षड्यंत्र है और देश की संप्रभुता और देश की कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती है। इसलिए देश, प्रदेश की सरकारों को ऐसे लोगों को सख्त सजा देने के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *