खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन में एस डी पब्लिक स्कूल,पीतमपुरा की छात्राओं का चयन।

खेलो इंडिया में पहली बार योग को स्पोर्ट्स में शामिल किया गया है और इन दो छात्राओं ने इतिहास रच दिया दिल्ली की ओर से खेलो इंडिया में रिदमिक योग में स्थान पा कर।

नई दिल्ली। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 को पंचकुला,हरियाणा में किया जाएगा।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन की ओर से 11 से 13 नवंबर 2021 को नेशनल योगासन प्रतियोगिताएं उड़ीसा में करवाई गई थीं जिसमें जितने वाले खिलाड़ियों का खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में चयन किया गया।
वैष्णवी कुमारी और अफीफा अर्शद का चयन खेलो इंडिया के लिए किया गया। योग गुरु हेमंत शर्मा भी अपने इन दो खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से बहुत खुश हैं साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
DDE (स्पोर्ट्स) श्रीमती आशा अग्रवाल ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन के अध्यक्ष श्री उदित सेठ व महासचिव डॉ जयदीप आर्या जी भी बच्चों के प्रदर्शन से काफी प्रसन्न हैं।
इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली) की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रचित कौशिक व सचिव डॉ नवीन कांडपाल ने भी जीत के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दीं और अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
एस डी पब्लिक स्कूल,पीतमपुरा में बच्चों का अभ्यास कैंप लगाया गया है।