दक्षिणी पूर्वी जिले में वोटर जागरूकता के विभिन्न अभियान आयोजित किए

दक्षिणी पूर्वी जिले में वोटर जागरूकता के विभिन्न अभियान आयोजित किए

नई दिल्ली – हनी महाजन। दक्षिणी पूर्वी जिले के अंतर्गत 07 विधानसभा क्षेत्र- जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुग़लकाबाद, बदरपुर, ओखला में पोस्टर , स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता के जरिये लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। दक्षिणी पूर्वी ज़िले में विभिन्न स्थानों पर वोटर जागरूकता कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में लाजपत नगर स्थित शहीद हेमू कॉलोनी सर्वोदय बाल विद्यालय में आयोजित स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दक्षिणी पूर्वी जिले के अधिकारियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और वोट देने को लेकर लोगों को जागरूक किया। उनका कहना है कि वोट देना हर भारतीय का लोकतांत्रिक अधिकार होता है। प्रत्येक नागरिक का फ़र्ज़ बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझकर सही से मतदान करे और देश के निर्माण और विकास में अपनी भागीदारी को वोट देकर सुनिश्चित करे । परंतु कुछ नागरिक ऐसे होते हैं, जो अपने वोट का महत्व नहीं समझते हैं और मतदान के समय वोट नहीं करते हैं।

मतदान हमारे देश में किसी उत्सव से कम नहीं है। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है, जहाँ हर एक नागरिक को अपनी राय देने का अधिकार है और नागरिक अपनी राय अपने वोट के माध्यम से व्यक्त करता है । वह स्वतंत्र होकर देश के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधि का चयन कर सकते है। बुजुर्ग वर्ग , महिलाएं , पहली बार वोट देने वाले युवा , ट्रांसजेंडर व दिव्यांग , सभी का वोट देना बेहद जरूरी है । जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुग़लकाबाद, बदरपुर, ओखला में इस संबंध में पोस्टर, बैनर्स, फंफेलट्स, होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से यहाँ की जनता को जागरूक किया गया की वो अपने नाम को मतदाता सूची में जुड़वाये । नुक्कड़ नाटकों और मुनादी और बूथ लेवल ऑफिसर्स के आदि के माध्यम से भी दक्षिणी पूर्वी जिले की जनता को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *