‘शब्दाक्षर’ का दिल्ली में भव्य कवि सम्मेलन

‘शब्दाक्षर’ का दिल्ली में भव्य कवि सम्मेलन

‘शब्दाक्षर दिल्ली’ की मेजबानी
हिंदी दैनिक सक्सेस मीडिया।
कोलकाता मुख्यालय वाली साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण राही ने ‘शब्दाक्षर’ साहित्यिक संस्था का सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया। इस आयोजन में शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण राही, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मिश्रा, प्रदेश सचिव डॉ.राम कु.झा ‘निकुंज’, प्रदेश साहित्य मंत्री डॉ.स्मृति कुलश्रेष्ठ, प्रदेश संगठन मंत्री बबिता राणा, प्रदेश प्रचार मंत्री सविता सिंह ‘शमा’, तथा प्रदेश अर्थ मंत्री डॉ.अंबिका मोदी ने सहभागिता की।

इस कवि सम्मेलन में सर्वप्रथम शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण राही, कार्यक्रम अध्यक्ष जहीर राही एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.के.शर्मा व अंजू राही के कर कमलों से दीप प्रज्वलन हुआ एंव डॉ.स्मृति कुलश्रेष्ठ ने सरस्वती वंदना की, तत्पश्चात उपस्थित सम्मानित कवियों के सम्मान में प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण राही ने सभी का स्वागत करते हुये स्वागत भाषण दिया एंव अलका मिश्रा ने शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था का परिचय दिया ।
तत्पश्चात विधिवत कविसम्मेलन का शुभारंभ‌ हुआ। दिल्ली के कई स्थानीय कवि कवयित्रियों ने काव्य पाठ करके भारी संख्या में उपस्थित श्रोता समूह को आनंदित किया।
उपस्थित कवि कवयित्रियों में पी.के शर्मा, सोनिया अक्स, डॉ.सत्यम भास्कर, प्रज्ञा गोयल, अनूप समर व कमल कुमार शर्मा ने उत्साह पूर्वक भावपूर्ण रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ‘शब्दाक्षर फेसबुक केंद्रीय पेज’ पर भी किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने अपना लिखित संदेश भेजकर दूसरी बार दिल्ली में आयोजित भव्य कवि सम्मेलन के लिए पूरी शब्दाक्षर दिल्ली प्रदेश टीम को उनके साहित्य के प्रति लगन और गहरी निष्ठा की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन शब्दाक्षर दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण राही ने किया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए दिल्ली अंचल से दूर दूर से आए श्रोताओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए दिल्ली में ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु ‘शब्दाक्षर’ को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली प्रदेश साहित्य मंत्री डॉ.स्मृति कुलश्रेष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *