राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित

रिपोर्टर रवि बंसवाल, मसूरी। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पाचन एवं माँ शारदा की स्तुति के साथ किया गया
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे प्रशिक्षण वर्ग का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य वर्तमान परिवेश परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को तैयार करना और नई शिक्षा नीति 2020 को विद्यालयों में क्रियान्वित करने हेतु किया जा रहा है उन्होने कहा कि हमें प्रशिक्षण की नितान्त आवश्यकता होती है, ताकि हम बदलते परिवेश के अनुसार छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु शिक्षण में गुणात्मक सुधार कर सकें नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला